Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: रेलवे ट्रैक किनारे संदिग्ध हालात में मिला मजदूर का शव

    By Ajay SinghEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 09:46 PM (IST)

    शमसाबाद में एक मजदूर का शव रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान किताब सिंह के रूप में हुई है जो रेलवे स्टेशन पर मिट्टी भरने का काम कर रहा था। वह रात में लापता हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है। किताब सिंह परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।

    Hero Image
    रेलवे ट्रैक किनारे संदिग्ध हालात में मिला मजदूर का शव

    जागरण संवाददाता, शमसाबाद। थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक मजदूर का शव रेलवे ट्रैक किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान 32 वर्षीय किताब सिंह पुत्र हेमराज निवासी नगला चेते, कासगंज के रूप में हुई है। वह बीते कुछ दिनों से शमसाबाद रेलवे स्टेशन पर चल रहे मिट्टी भराव के काम में मजदूरी कर रहा था। मंगलवार रात करीब दो बजे वह अपने साथी मजदूर रनवीर पुत्र डोरीलाल के साथ कमरे पर मौजूद था और वहां से मिट्टी देखने के लिए निकला था।

    इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। सुबह करीब पांच बजे रनवीर ने जब किताब सिंह को काल किया तो फोन रेलवे कर्मचारियों ने उठाया। बताया कि किताब सिंह रेलवे ट्रैक के किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किताब सिंह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके दो बेटियां और तीन बेटे हैं।

    इंस्पेक्टर हंसराज सिंह भदौरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।