Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के 9 महीने बाद भी पत‍ि ने नहीं बनाए संबंध, ससुर ने बताई ऐसी बात... सुनकर दंग रह गई पत्नी

    Updated: Wed, 28 May 2025 09:49 PM (IST)

    आगरा के सिकंदरा में एक युवती की शादी गाजियाबाद के युवक से हुई। शादी के बाद पता चला कि पति नपुंसक है। ससुराल वालों ने इलाज के लिए 20 लाख रुपये मांगे और ...और पढ़ें

    Hero Image
    शादी के बाद पत‍ि की हकीकत जान दुल्‍हन रह गई दंग।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, आगरा। सिकंदरा के पश्चिमपुरी के परिवार ने लाखों रुपये खर्च कर अपनी बेटी की शादी खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद के युवक से कर दी। ससुराल में पता चला कि पति नपुंसक है। ससुरालियों ने इलाज के लिए 20 लाख रुपये की मांग कर दी। रकम न मिलने पर घर से भगा दिया। मामले में सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमपुरी की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी शादी चार फरवरी, 2024 को खोड़ा कालोनी गाजियाबाद के नितिन से हुई थी। परिवार ने 35 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद पति उसके पास नहीं आता था। बात करने पर वह गाली गलौज और मारपीट करने लगता था।

    काफी दिन यही हाल रहने पर सास, ससुर और ननदों से बात की। सभी ने उसे ही उल्टा सीधा कहते हुए मारपीट की। ससुर ने बेटे के नपुंसक होने की बात कही। बेटे के इलाज के लिए 20 लाख रुपये मांगे। जब असमर्थता जताई तो ससुरालियों ने कई दिन तक कमरे में बंद रख प्रताड़ित किया और नौ नवंबर को घर से भगा दिया।

    थाना सिकंदरा में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से शिकायत की। इसके बाद सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। इंस्पेक्टर नीरज शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।