Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहू उछलकर पड़ोसी की छत पर गिरी और सास घायल... मकान के बेसमेंट में हुए दो धमाके, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:31 PM (IST)

    आगरा के शमशाबाद रोड पर एक मकान के बेसमेंट में दो धमाके हुए जिसमें एक बहू उछलकर पड़ोसी की छत पर जा गिरी और सास गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस धमाके के कारणों की जांच कर रही है आशंका है कि गैस चूल्हे की नॉब खुली रहने से यह हादसा हुआ। सीसीटीवी फुटेज में धमाके की भयावहता कैद हुई है।

    Hero Image
    हादसे में घायल सास और बहू की तस्वीर। वीडियो से ली तस्वीरें।

    जागरण संवाददाता, आगरा। सदर के शमशाबाद रोड पर सोमवार शाम मकान के बेसमेंट में एक के बाद एक दो धमाके हुए। हादसे में बहू उछलकर पड़ोसी की छत पर गिरी और सास भी गंभीर रूप से घायल है। दोनों का इलाज चल रहा है। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। पुलिस धमाके के कारण की जांच कर रही है। आशंका है कि गैस चूल्हे की नॉब खुली रहने से हादसा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शमशाबाद रोड के प्रेम नगर में ट्रेवल एजेंसी संचालक राजेश तोमर का निवास है। शाम सात बजकर 20 मिनट पर घर के बेसमेंट में उनकी मां जानकी चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा जला रही थीं।

    अचानक से हुए दो धमाके

    राजेश की पत्नी साधना छत पर जाल के ऊपर बैठी थीं। अचानक एक के बाद एक दो धमाके हुए। हादसे में जानकी गंभीर घायल हैं। साधना उछल कर पड़ोसी की छत पर जाकर गिरी और घायल हो गई। गनीमत रही कि राजेश,उनके पिता भानु,बेटा मनोज और बेटी दीक्षा घर पर नहीं थे।

    हादसे का सीसीटीवी प्रसारित

    हादसे के बाद सीसीटीवी वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ है। वीडियो में अचानक तेज धमाके के साथ काफी सामान बाहर गिरता दिख रहा है। धमाके से बाहर खड़ी कार तक हिल गई। इसके बाद चारों ओर धुआं भर गया।

    सिलेंडर और कंप्रेसर सुरक्षित

    हादसे में घर पर रखा सिलेंडर और फ्रिज में लगा कंप्रेसर बिल्कुल सुरक्षित है। पुलिस ने धमाके की वजह पता करने के लिए फारेंसिक टीम से जांच कराई है।

    एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि बेसमेंट में हवा निकलने का कोई स्थान नहीं था, प्रथम दृष्टया चूल्हे की नॉब खुली होने से हादसा होने का अंदेशा है। जांच की जा रही है।