Agra News : सोना और चांदी के दामों में उछाल, रेट बढ़ने के बाद भी लोग खूब कर रहे खरीदारी
आगरा के बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में अस्थिरता बनी हुई है। अमेरिकी टैरिफ और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण मूल्यों में लगातार बदलाव हो रहा है। सोना 97 हजार से 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच है जबकि चांदी 116900 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

जागरण संवाददाता, आगरा । अमेरिका द्वारा टैरिफ को लेकर रोज नए निर्णय से बाजार अस्थिर है। वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध, विभिन्न देशों के सेंट्रल बैंक द्वारा की जा रही खरीद ने सोना और चांदी के बाजार को प्रभावित कर दिया है।
सोना का मूल्य 97 हजार से लेकर एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास घूम रहा है। वहीं चांदी ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि सवा लाख रुपये प्रति किलोग्राम होने के लिए दौड़ लगा रही है। मूल्य हाजिर मूल्य में 116900 रुपये प्रति किलोग्राम है।
मूल्यों में लगातार रफ्तार
दोनों धातुओं के मूल्यों में लगातार रफ्तार बनी हुई है। साथ ही बाजार को खरीदार भी खूब मिल रहे हैं। मूल्यों में संभावित वृद्धि की आशंका के बीच सहालग एवं अन्य उत्सव को देखते हुए लोग खरीदारी कर रहे हैं।
अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। अतिरिक्त 25 प्रतिशत 27 अगस्त से प्रभावी होने की आशंका है। इस बीच रूस-अमेरिका के बीच वार्ता और रूस से तेल न खरीदने का भारत पर दबाव भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजार को प्रभावित किए हुए है। इस कारण सोना और चांदी अपने आल टाइम हाई मूल्य के रिकार्ड रोज तोड़ रहे हैं।
रेसीप्रोकल टैरिफ के बाद चांदी के गिर गए थे दाम
इससे पहले दो अप्रैल को अमेरिका द्वारा लगाए गए रेसीप्रोकल टैरिफ के बाद चांदी के मूल्य में दो दिन लगातार बड़ी गिरावट आई थी। तीन अप्रैल को साढ़े पांच हजार रुपये से अधिक की गिरावट आई थी और दूसरे दिन चार अप्रैल को भी इतनी ही गिरावट आने से चांदी का मूल्य हाजिर में 91600 रुपये और एमसीएक्स पर 88200 रुपये हो गया था।
वहीं सोने के मूल्यों में भी दो हजार रुपये की गिरावट आई, जिससे हाजिर में मूल्य 91500 और एमसीएक्स पर 88150 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था। 90 दिन की रोक के बाद बाजार ने फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। चांदी के मूल्य तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और कारोबारी इसे डेढ़ लाख तक पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं।
वहां पहुंचने से पहले ये सवा लाख पर पड़ाव लेंगी। गत सप्ताह ये 1.18 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है। वहीं सोना भी लंबे समय से 97 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे नहीं उतरा है। आल टाइम हाई एक लाख दो हजार रुपये आसपास ही घूम रहा है। वहीं बुलियन कारोबारी अनिकेश अग्रवाल ने बताया सोने का मूल्य सवा लाख प्रति 10 ग्राम और चांदी का मूल्य डेढ़ लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचना है। दीपावली तक मूल्य आसपास घूमते रहने की उम्मीद है।
ऐसे आया था उछाल
चांदी के मूल्यों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी थी कि रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। दीपावली पर मूल्य एक लाख एक हजार रुपये प्रति किलोग्राम पहुंचे थे, जिससे आल टाइम हाई हो गए थे। इसके बाद गिरावट आई और 90 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक चांदी मूल्य घूमता रहा।
होली से ठीक एक दिन पहले मूल्यों ने तेजी से रफ्तार पकड़ी और 2150 रुपये की उछाल के साथ एमसीएक्स पर मूल्य एक लाख 1300 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया। वहीं हाजिर का मूल्य एक लाख एक हजार रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया था।
चांदी का मूल्य एमसीएक्स और हाजिर
30 जुलाई
हाजिर, 115800
एमसीएक्स, 112800
एक अगस्त
हाजिर, 113850
एमसीएक्स, 110600
15 अगस्त
हाजिर, 117500
एमसीएक्स, 114400
नोट-मूल्य प्रति किलोग्राम में हैं।
सोने का मूल्य एमसीएक्स और हाजिर
30 जुलाई
हाजिर, 99,600
एमसीएक्स, 98,800
एक अगस्त
हाजिर, 100600
एमसीएक्स, 99700
15 अगस्त
हाजिर, 101200
एमसीएक्स, 100125
नोट-सभी मूल्य प्रति 10 ग्राम में हैं
सोने के मूल्यों में मामूली गिरावट और राष्ट्रीय पर्व एवं जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मिले अवकाश के कारण बाजार में खूबर ग्राहक आए। सहालग की खरीद निरंतर बनी हुई है। ग्राहक भी और मूल्य वृद्धि से पहले अपने लिए खरीद कर लेना चाहते हैं। लाइट वेट में रोज पहनने के लिए भी खरीदारी हो रही है। आगामी त्योहारों के लिए खरीद कर रखने के लिए भी ज्वेलरी खरीदी जा रही है। -अनुराग बंसल, तनिष्क फ्रेंचाइजी, एमजी रोड, सिकंदरा बोदला रोड
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही घटनाओं ने बाजार को प्रभावित किया है। टैरिफ को लेकिन रोज नए निर्णय इसमें अहम है। बढ़े हुए मूल्यों में उतार का इंतजार नहीं करते हुए ग्राहक सहालग की बुकिंग करा रहे और खरीद कर रहे हैं। साथ ही रोज पहनने की ज्वेलरी की भी मांग बनी हुई है। -रोहिन राजेश हेमदेव, लक्ष्मण दास ज्वेलर्स, एमजी रोड
बढ़े हुए मूल्यों से बाजार प्रभावित हुआ है और खरीदारी में भी अंतर आया है। जन्माष्टमी के अवसर पर खरीदार अच्छे मिले, लेकिन मूल्य अधिक होने के कारण लोगों की खरीद क्षमता घटी है।- दीपांशु अग्रवाल, दीनदयाल आनंद कुमार सराफ, एमजी रोड
चांदी के मूल्यों में लगातार वृद्धि ने बाजार को प्रभावित किया है। इसके बाद भी खरीदारी की कमी नहीं है। ये अलग है कि लोगों ने खरीद की मात्रा को घटा दिया है। सहालग की तैयारी और जन्माष्टमी पर पालना, कटोरी, मूर्तियां सहित अन्य की खूब खरीद हुई।- राकेश कुमार अग्रवाल, एमआरजे सिल्वर हब, कमला नगर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।