UP News: जीएलए के दो विद्यार्थी गूगल संग करेंगे इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट कार्य
मथुरा स्थित जीएलए विश्वविद्यालय के दो छात्रों को गूगल में इंटर्नशिप करने का अवसर मिला है। इशिका गोयल को इंटर्नशिप के दौरान 1.37 लाख रुपये प्रति माह मिलेंगे जबकि यश कुमार कसौधन को गूगल समर कोड में काम करने के लिए चुना गया है जहाँ उन्हें प्रति माह एक हजार अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। यह जीएलए विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

जागरण संवाददाता, आगरा। मथुरा स्थित जीएलए विश्वविद्यालय के कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशन विभाग के दो विद्यार्थियों ने शानदार सफलता पाई है। उन्हें गूगल ने अपने साथ करियर की शुरुआत करने का अवसर देते हुए इंटर्नशिप व प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर दिया है।
इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलाजी विभाग के डीन प्रो. अशोक भंसाली ने बताया कि बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा इशिका गोयल को गूगल ने इंटर्नशिप के लिए चुना गया है, जिसमें उन्हें प्रतिमाह 1.37 लाख रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। यह उनके तकनीकी कौशल, तार्किक सोच और उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन का प्रमाण है।
वहीं, छात्र यश कुमार कसौधन को गूगल समर कोड (जीसोक) में कार्य करने का अवसर मिला है। यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित कार्यक्रम है, जिसमें चयनित छात्रों को ओपन सोर्स प्रोजेक्ट्स पर विश्व स्तरीय मेंटर्स के मार्गदर्शन में कार्य करने का अवसर मिलता है। यश को इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक माह एक हजार अमेरिकी डालर की स्टाइपेंड मिलेगा।
विभागाध्यक्ष संदीप राठौर ने बताया कि गूगल में विद्यार्थियों को कठिन आनलाइन मूल्यांकन के बाद चुना, जिसमें कई चुनौतियां थीं। चयनित विद्यार्थियों को शीर्ष वैश्विक डेवलपर्स से जुड़ने और गूगल के साथ भविष्य की नौकरी की संभावनाओं का पता लगाने में सहायता मिलेगी।
जीएलए विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग की इंडस्ट्री-केंद्रित शिक्षा प्रणाली, अनुभवी व समर्पित फैकल्टी और नवाचार को प्रोत्साहन देने वाले शैक्षणिक वातावरण का यह परिणाम है। पूर्व में भी कई विद्यार्थियों को अमेजन, माइक्रोसाफ्ट, कैपजेमिनी जैसी दिग्गज कंपनियों से प्लेसमेंट मिल चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।