Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली दवा सिंडिकेट का पर्दाफाश, औषधि विभाग की छापेमारी! भाई-भतीजे कर रहे थोक कारोबार

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 08:33 PM (IST)

    आगरा में नकली दवा सिंडिकेट का पर्दाफाश होने के बाद औषधि विभाग ने जांच शुरू कर दी है। बंसल हिमांशु अग्रवाल और गोगिया सहित 11 दुकानों की जांच हो चुकी है। कई डमी फर्में भी मिली हैं जिनके माध्यम से करोड़ों की खरीद-बिक्री की जा रही थी। औषधि विभाग दवा कारोबारियों के रिकॉर्ड खंगाल रहा है और संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

    Hero Image
    भाई-भतीजे कर रहे थोक दवा का कारोबार, एक ही परिवार की दुकानों की जांच

    जागरण संवाददाता, आगरा। नकली दवा सिंडिकेट द्वारा भाई, भतीजे सहित परिवार के अलग अलग सदस्यों के नाम पर थोक दवा की दुकानों के लाइसेंस लेकर करोड़ों की खरीद बिक्री की जा रही है।

    कई डमी फर्में भी हैं, बंसल मेडिकल एजेंसी की तीन फर्म और हे मां मेडको की दो फर्मों के पकड़े जाने के बाद एक ही परिवार के अलग अलग सदस्यों द्वारा संचालित की जा रही थोक और खुदरा दवा की दुकानों की औषधि विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दर्जन दवा कारोबारी चिन्हित किए गए हैं, जिनके स्वजनों के नाम से कई फर्म संचालित हो रही हैं। औषधि विभाग ने स्पेशल टास्क फोर्स के साथ 22 अगस्त को फव्वारा स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी और हे मां मेडिको पर छापा मारा था।

    जांच में बंसल मेडिकल एजेंसी के संचालक संजय बंसल द्वारा अपने भाई मुकेश बंसल और भतीजे सोहित बंसल के नाम से भी दो फर्म मिली। इसमें से एक फर्म पर दवाओं का कोई स्टाक नहीं मिला, जबकि दवाओं की खरीद बिक्री की जा रही थी।

    सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि ऐसे दवा कारोबारी चिन्हित किए जा रहे हैं जिनके परिजनों के नाम से कई फर्में संचालित हो रही हैं। इनके द्वारा परिजनों के नाम पर डमी फर्म बनाकर दवाओं की खरीद बिक्री की जा रही है, एक ही फर्म से ज्यादा दवाओं की बिक्री करने पर पकड़ में आ सकते हैं।

    गोगिया परिववार पर भी जांच की गई थी, इनके स्वजनों की थोक की दुकान के केयर पर कोई दवा नहीं मिली थी, डायपर का स्टाक मिला था इन्हें नोटिस दिया गया है।

    बंसल, हिमांशु अग्रवाल और गोगिया परिवार की दुकानें

    बंसल परिवार की दुकानें

    • बंसल मेडिकल एजेंसी, गोगिया मार्केट संचालक संजय बंसल
    • एमएसवी मेडि प्वाइंट, हास्पिटल रोड, आगरा संचालक सोहित बंसल
    • ताज मेडिको, मुबारक महल, आगरा, संचालक मुकेश बंसल

    हिमांशु अग्रवाल के परिवार की दुकान

    • हे मां मेडिको, मोती कटरा, आगरा, संचालक हिमांशु अग्रवाल
    • श्री राधे मेडिकल एजेंसी, मोती कटरा, आगरा संचालक दिलीप सिंघल

    गोगिया परिवार की थोक और खुदरा दवा की दुकानें

    • गोगिया मार्केट स्थित नरेश गोगिया की राधे कृपा फार्मा,
    • सूई कटरा स्थित पंकज गोगिया की गोगिया मेडिकल एजेंसी
    • सूई कटरा स्थित कुलदीप गोगिया की एनके एंटरप्राइजेज
    • फव्वारा मुख्य बाजार मार्ग स्थित कपिल गोगिया की मेडिसिन प्वाइंट
    • फव्वारा मुख्य बाजार मार्ग स्थित मोहित गोगिया की के केयर