Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: ताजमहल में गर्मी से बिगड़ी पर्यटक की तबीयत, CISF जवान ने पहुंचाया पीएचसी

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 06:02 PM (IST)

    आगरा में ताजमहल देखने आए दिल्ली के एक बुजुर्ग पर्यटक की गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ गई। वह वीडियो प्लेटफार्म पर बेहोश हो गए जिससे उनके परिवार वाले परेशान हो गए। सीआईएसएफ के जवान ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ उपचार के बाद उन्हें राहत मिली।

    Hero Image
    आगरा: ताजमहल में बिगड़ी बुजुर्ग पर्यटक की तबीयत

    जागरण संवाददाता, आगरा। उमस भरी गर्मी में शनिवार दोपहर ताजमहल देखने आए दिल्ली के बुजुर्ग पर्यटक की तबीयत बिगड़ गई। वह बेहोश हाेकर वीडियो प्लेटफार्म पर गिर पड़े, जिससे स्वजन घबरा गए।सीआइएसएफ जवान ने पर्यटक को गोद में लेकर ताजमहल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पहुंचा। यहां उपचार के बाद राहत महसूस होने पर स्वजन बुजुर्ग को साथ ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के 71 वर्षीय अनूप कुमार वर्मा शनिवार दोपहर ताजमहल देखने पहुंचे थे। उन्हें पहले से ही कमजोरी महसूस हो रही थी। दोपहर करीब तीन बजे वह रायल गेट के समीप वीडियो प्लेटफार्म पर गिर गए। उनकी यह स्थिति देख साथ आए स्वजन घबरा गए।

    वीडियो प्लेटफार्मू पर तैनात सीआइएसएफ के जवान रमेश चंद ने बुजुर्ग पर्यटक को बेहोश देखा तो वह तुरंत उसे गोद में उठाकर पीएचसी ले गए। चिकित्सीय जांच में बुजुर्ग का बीपी बढ़ा हुआ निकला। प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर स्वजन बुजुर्ग पर्यटक को ले गए।

    comedy show banner
    comedy show banner