Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DVVNL का ढांचा होगा मजबूत, 51 करोड़ की लागत से 10 उपकेंद्रों पर 289 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे

    Agra News | दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) ने अपने ढांचे को मजबूत करने के लिए 51 करोड़ रुपये की योजना बनाई है। इसके तहत 10 उपकेंद्रों पर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और 289 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। 494 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी और बिजली लाइनों को भी सुदृढ़ किया जाएगा। इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।

    By vidhyaram narwar Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:20 PM (IST)
    Hero Image
    51 करोड़ से लगाए जाएंगे ट्रांसफार्मर, सुदृढ होंगी बिजली लाइन।

    जागरण संवाददाता, आगरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के ढांचे को मजबूत किए जाने की दिशा में काम किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 में बिजनेस प्लान के अंतर्गत 51 करोड़ की लागत से 10 उपकेंद्रों पर पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्लान के तहत 289 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और तकरीबन 494 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। इसके साथ ही बिजली लाइनों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।

    डीवीवीएनएन में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 51 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सहारा, जगनेर, तेहरा, मदनपुरा, पिनाहट टाउन, फतेहाबाद टाउन, इरादतनगर, पाठकपुरा, महाराजपुर एवं ठेरई आदि पर अतिरिक्त पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।

    इसके साथ ही लोड से जूझ रहीं 33 केवी मिहावा एवं रूपपुर की बिजली लाइनों को राहत देने को दो नई 33 केवी लाइन का निर्माण कराया जाएगा। उपकेंद्रों को पोषित करने वाली 22 बिजली लाइनों का सुदृढ़ीकरण करने की भी योजना है।

    विभिन्न क्षमता के 289 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और 494 ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि की जाएगी। सभी कार्यों के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। हालांकि गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत कार्य अभी तक चल रहे हैं।

    डीवीवीएनएल का ढांचा मजबूत करने किया जा रहा है। इस बार बिजनेस प्लान के तहत 51 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इनमें नए ट्रांसफार्मरों की स्थापना और क्षमतावृद्धि शामिल है। कई बिजली लाइनें भी दुरुस्त की जानी है और कई नई लाइन डालने की योजना है।

    कपिल सिंधवानी, मुख्य अभियंता, डीवीवीएनएल