Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News : नशे में टल्ली महिला ने चौकी में किया हंगामा, अपने कपड़े फाड़कर बैठी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:15 PM (IST)

    आगरा के ताजगंज थाने की विभव नगर चौकी पर एक नशे में धुत्त महिला ने जमकर हंगामा किया। चौकी के बाहर निर्वस्त्र होकर बैठ गई और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। पुलिसकर्मियों ने राहगीर महिलाओं की मदद से उसे चादर ओढ़ाई और परिजनों को बुलाया। महिला के परिजनों ने बताया कि वह पांच बच्चों की मां है और अक्सर शराब पीकर हंगामा करती है।

    Hero Image
    नशे में टल्ली महिला ने कपड़े फाड़ चौकी पर किया हंगामा। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा । ताजगंज थाने की विभव नगर चौकी पर शुक्रवार देर रात नशे में धुत महिला ने जमकर हंगामा किया। चौकी के बाहर महिला निर्वस्त्र होकर बैठ गई और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए अभद्रता करने लगी। उसकी हरकत से पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। दारोगा ने राहगीर महिलाओं की मदद से उसको चादर ओढ़ाकर परिवार वालों को सूचना दी। हंगामे का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना शुक्रवार देर रात की है। एक महिला विभव नगर चौकी पर पहुंची। पुलिसकर्मियों से अपने साथ अभद्रता होने की शिकायत करने लगी। महिला इतने नशे में थी कि वह कुछ बता नहीं पा रही थी। उसने पुलिसकर्मियों को गालियां देते हुए अभद्रता शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने उसे परिवार वालों के साथ आने के लिए कहा तो उसने वहीं अपने कपड़े उतार दिए। 

    पुलिसकर्मियों के उड़े होश

    उसकी हरकत देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। इस चौकी के दौरान दारोगा ने समझदारी दिखाते हुए चौकी से चादर लाकर महिला को ढक दिया। राहगीर महिलाओं की मदद से उसे चौकी में बैठाया गया और स्वजन को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि महिला पांच बच्चों की मां है और रोजाना शराब पीकर हंगामा करना उसकी आदत बन चुकी है।

    पुलिस ने समझाकर महिला को उसके पति और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना के चलते चौकी के बाहर देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। दारोगा राम नरेश ने बताया कि महिला कुछ दिन पहले ही चौकी के पास किराए पर रहने आई है। वह रास्ते में किसी दुकान पर सामान लेने के दौरान दुकानदार से लड़ रही थी। उसके परिवार वालों को चेतावनी देकर महिला की सुपुर्दगी दी गई है।