ठेकेदार की लापरवाही से दो हजार घरों में पहुंच गया नाले का पानी, रुकवाया काम
आगरा के टेढ़ी बगिया में नाला निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही से दो हजार घरों में नाले का पानी भर गया। जल संस्थान के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पाइप लाइन को ठीक कराया और नाला निर्माण कार्य को बंद करवा दिया। नगर निगम से पाइप लाइन को शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया है।

जागरण संवाददाता, आगरा । टेढ़ी बगिया के दो हजार घरों में नगर निगम के ठेकेदार की लापरवाही और मनमानी से नाले का पानी पहुंच गया। नाला निर्माण के दौरान पानी की मुख्य लाइन को तीन स्थानों से काट दिया। दो-तीन दिन तक लोगों को नाले का पानी मिला। मौके पर पहुंचे जीएम जल संस्थान अरुणेंद्र राजपूत और जेई आशीष ने पाइप लाइन को ठीक कराया। इसके साथ ही नाला निर्माण का कार्य बंद करा दिया। इस संबंध में नगर आयुक्त को पत्र भी लिखा है।
नगर निगम टेढी बगिया क्षेत्र के फाउंड्री नगर डिपो के पास नाले का चौड़ीकरण करा रहा है। चौड़ीकरण के चलते जल संस्थान की पाइप लाइन उसके नीचे आ रही है। इस दौरान तीन स्थानों पाइप लाइन को काट दिया गया। जिसके कारण लोगों के घरों में नाले का पानी पहुंचने लगा। लोगों की शिकायत पर जीएम जल संस्थान अरुणेंद्र राजपूत ने ठेकेदार से पाइप लाइन को ठीक कराए जाने के लिए कहा, लेकिन ठेकेदार ने एक नहीं सुनीं।
जल संस्थान को ही आगे आना पड़ा
लोगों के विरोध और दबाव के आगे जल संस्थान को ही आगे आना पड़ा। लाइन को ठीक कराया गया, लेकिन जल संस्थान ने नाला निर्माण का कार्य बंद करा दिया है। जीएम जल संस्थान का कहना है कि नाला चौड़ीकरण के चलते पाइप लाइन उसके नीचे आ जाएगी। भविष्य में लाइन को ठीक करने में दिक्कतें आएंगी। जिसे ध्यान में रखते हुए काम बंद करा दिया गया है।
साथ ही नगर आयुक्त से पत्र लिखकर जल संस्थान ने अनुरोध किया है कि उनकी पाइप लाइन को नाले के पास से सिफ्ट किया जाए, जिससे पाइप लाइन को कोई नुकसान न हो सके। ठेकेदार ने कई स्थानों पर जल संस्थान की पाइप लाइनों को नुकसान पहुंचा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।