Agra-Gwalior Highway: आगरा-ग्वालियर हाईवे पर जल्द होगा नाले का निर्माण, DPR तैयार
आगरा-ग्वालियर हाईवे पर रोहता नहर से ककुआ बाद गांव तक 5.50 किलोमीटर लंबा नाला बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने डीपीआर जल निगम को भेज दी है जिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। जल निकासी की समस्या से निजात पाने के लिए नाला निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। कैबिनेट मंत्री ने भी मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत कराया था।

जागरण संवाददाता, आगरा। ग्वालियर हाईवे पर रोहता नहर से ककुआ बाद गांव तक 5.50 किलोमीटर लंबा नाला बनाने का काम जल्द ही शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने नाला निर्माण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) जल निगम की निर्माण शाखा को भेज दी है। नाला निर्माण पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।
ग्वालियर हाईवे स्थित नगला माकरौल समेत कई किलोमीटर तक जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। इससे वहां पानी भरने से हाईवे के किनारे गहरे गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीण स्थाई समाधान के लिए लंबे समय से नाला निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसके लिए रोहता नहर से ककुआ बाद तक नाला निर्माण होना है। लगभग 5.50 किलोमीटर लंबे निर्माण पर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी डीपीआर लोक निर्माण विभाग द्वारा जल निगम की निर्माण शाखा को भेजी जा चुकी है।
मामले में कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री को समस्या से अवगत कराया था। डीएम के साथ ग्वालियर हाईवे का निरीक्षण किया था। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड आरएस वर्मा ने बताया, डीपीआर जल निगम की निर्माण शाखा को भेजी जा चुकी है। इसकी धनराशि अवमुक्त होते ही नाला निर्माण का काम आरंभ किया जाएगा। हाईवे पर हुए गड्ढों को भरवाने का काम भी शीघ्र किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।