Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Breaking: आगरा के बाह में व्यापारी के घर में डकैती, पत्नी और बेटी की हत्या, सर्जिकल ग्ल्ब्ज पहनकर आए थे बदमाश

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Mar 2022 07:25 AM (IST)

    बाह क्षेत्र में फुटवियर विक्रेता के यहां बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम। दस वर्षीय धेवते ने बेड के नीचे छिपकर बचाई जान। बदमाशों के जाने के बाद नाना को दी घटना की जानकारी। आठ बदमाशों ने मां-बेटी की हत्या करने के बाद की लूटपाट।

    Hero Image
    आगरा के पास बाह में जूता कारोबारी के घर पर पत्‍नी और बेटी की हत्‍या कर लूटपाट की गई है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के पास बाह कस्बा के मोहल्ला कल्याण सागर में बुधवार देर रात बदमाशों ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। व्यापारी के घर में डकैती के दौरान उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। जबकि धेवते ने बेड के नीचे छिपकर जान बचाई। बदमाशों के जाने के बाद बालक ने घटना की जानकारी नाना को दी। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह विशेष टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। बदमाशों का सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ला कल्याण सागर में फुटवियर विक्रेता उमेश पैंगोरिया का दो मंजिला घर है। बुधवार रात को उमेश भूतल पर सो रहे थे। जबकि उनकी पत्नी 60 वर्षीय कुसुमा, उनकी बेटी 40 वर्षीय बेटी सरिता और 10 वर्षीय बेटा अंकुश दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। देर रात आठ नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते से उनके जीने का दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए। दूसरी मंजिल पर सो रही कुसुमा और उनकी बेटी सरिता की गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान अंकुश ने समझदारी और हिम्मत दिखाई। वह बेड के नीचे छिप गया। बदमाशों ने मां-बेटी की हत्या करने के बाद सेफ का ताला तोड़ दिया।करीब तीस मिनट में बदमाश सेफ में रखे गहने और नकदी लेकर उसी रास्ते से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद अंकुश ने नीचे जाकर नाना को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस रात दो बजे मां-बेटी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की करीब एक घंटे पहले ही मौत हो चुकी है।एसएसपी सुधीर कुमार मौके पर पहुंच गए। इसके बाद फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वाड ने भी मौके पर जांच की। बदमाश ग्लब्ज पहनकर आए थे। मौके पर सर्जिकल ग्ल्ब्ज पड़े मिले हैं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि व्यापारी की पत्नी और बेटी की हत्या का मामला सामने आया है। प्रथमदृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। हो सकता है बदमाशों ने भ्रमित करने को अलमारी खोलकर सामान बिखेरा हो। मौके पर गहने भी रखे मिले हैं और महिलाएं भी गहने पहने हुए हैं। उन्हें भी बदमाश उतारकर नहीं ले गए।

    दो पतियों को छोड़कर मायके में रह रही थी बेटी

    व्यापारी की बेटी की दो शादी हो चुकी हैं। पहले पति से तलाक के बाद दूसरी शादी हुई थी। उससे दो बेटे हैं। एक बेटा पति के पास ही रहता है। जबकि छोटा अंकुश मायके में ही उसके साथ रहता था।

    comedy show banner