Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, गुस्से में ले आया रिवाल्वर; लोगों ने छीना तो डंडे से पीटा

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 11:03 AM (IST)

    आगरा के खारी कुआं में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। बसपा नेता बताने वाले हसीन खान ने दम्पति और जेठ की पिटाई कर दी रिवाल्वर भी लहराई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी का पार्टी से कोई संबंध नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा । कोतवाली के खारी कुआं में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद खुद को बसपा नेता बताने वाले व्यक्ति ने रिवाल्वर लहराते हुए दंपती व जेठ की डंडे से पिटाई कर दी। मामले का वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी खड़ी करते वक्त हुआ विवाद

    खारी कुआं हास्पिटल के पास रहने वालीं आरती सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि पति मोहम्मद समीर बुधवार को घर के पास गाड़ी कर रहे थे। तभी मोहल्ले के ही हसीन खान ने विवाद शुरू कर दिया। आरोपित रिवाल्वर लेकर आ गया। किसी तरह लोगों ने उससे रिवाल्वर छीनी।

    पीटने के बाद दी जान से मारने की धमकी

    आरोपित ने पति और जेठ मोहम्मद शरीफ को लाठी डंडों से पीटा व जान से मारने की धमकी दी। बीचबचाव करने पर महिला के साथ भी मारपीट करते हुए उनका फोन तोड़ दिया। आरोप है कि हसीन खान खुद को बसपा नेता बताते हैं।

    पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बसपा जिलाध्यक्ष विमल वर्मा ने बताया कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति संगठन में किसी पद पर नहीं है। न ही सक्रिय कार्यकर्ता हैं।