Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पिता की डांट के बाद कक्षा चार के छात्र ने पी लिया कीटनाशक, लोग बोले- बेटा तूने अच्छा नहीं किया...

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Fri, 11 Jul 2025 02:01 PM (IST)

    आगरा के फतेहाबाद में एक कक्षा चार के छात्र ने पिता की डांट से नाराज़ होकर कीटनाशक पी लिया। पिता ने उसे स्कूल जाने की बात पर डांटा था। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का कहना है कि वह मोबाइल पर क्राइम सीरियल देखता था और उससे प्रभावित होकर यह कदम उठाया। वे बच्चों की काउंसलिंग को ज़रूरी मानते हैं।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण-फतेहाबाद (आगरा)। बेटा पापा तो तेरे लिए ही पसीना बहाते हैं। दिन रात मेहनत करते हैं। खुद परेशान रह लें, लेकिन तेरे लिए कोई कमी नहीं छोड़ते। वो चाहते हैं कि बेटा बड़ा होकर उनका नाम करेगा। तभी तो कान्वेंट स्कूल में दाखिला कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी डांट भी तो तेरे भले के लिए ही है। मगर, तू नादान है। पापा का प्यार और उनकी डांट को नहीं समझ पाया। पढ़ाई की डांट पर तूने तो कीटनाशक ही पी लिया। अब वे तुझे ठीक कराने के लिए पूरी जान लगा रहे हैं।

    यह दर्द है उस मां का जिसका लाड़ला अस्पताल में भर्ती है। ताजगंज के एक गांव में कक्षा चार के छात्र ने पिता की डांट के बाद सोमवार सुबह कीटनाशक पी लिया था। पिता सोमवार को खेत पर काम कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने स्कूल जाने की बात कहते हुए डांट लगा दी।

    10 वर्ष के छात्र को पिता की बात बुरी लग गई। तैयार होकर स्कूल जाने की बात कहते हुए वह वहां से चला गया। इसके बाद खेत के पास ही बने मकान में वह चला गया और वहां रखी कीटनाशक पी ली। उसने बड़े भाई को फोन करके यह बता भी दिया।

    पिता व अन्य स्वजन को जब पता चला तो उनके होश उड़ गए। वे दौड़कर वहां पहुंचे और बच्चे को इलाज के लिए शमसाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में ले गए। बच्चे का यहां आइसीयू में इलाज चल रहा है।

    स्वजन के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्वजन का कहना यह भी है कि बच्चा मोबाइल पर क्राइम सीरियल देखता था। किसी सीरियल को देखकर ही उसने आत्मघाती कदम उठाया। अब उसके इस कदम के बाद स्वजन का बुरा हाल है। सभी आश्चर्य चकित हैं ।

    होनी चाहिए काउंसलिंग

    छोटी-छोटी बातों पर बच्चे आक्रोशित होकर आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। ऐसे बच्चों की काउंसिलिंग होनी चाहिए। समय से काउंसिलिंग से ऐसे बच्चों के व्यवहार में सुधार हो सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner