दिल्ली के डॉक्टर से चेन लूटने वाला हिस्ट्रीशीटर आगरा पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा गया, पैर में लगी गोली
आगरा के ताजगंज में दिल्ली के डॉक्टर से चेन लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। आरिफ और चाहत नामक इन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों अलीगढ़ के सासनी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं जिन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। लूटी गई चेन बरामद कर ली गई है जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।

जागरण संवाददाता, आगरा। ताजगंज में होटल के बाहर दिल्ली के डाक्टर से पांच दिन पहले चेन लूटने वाले बदमाश उसके साथी को पुलिस ने मुठभेड में दबोच लिया। पुलिस कार्रवाई में बदमाशों आरिफ व चाहत के पैरों में गाेली लगी है।
दोनाें अलीगढ़ के सासनी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। उनके विरुद्ध दो दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। लूट की घटना में शामिल एक बदमाश खुशहाल अभी फरार है।
दिल्ली के थाना विकासपुरी स्थित शंकर गार्डन के रहने वाले डा. अमित रुस्तगी ताजगंज स्थित होटल हावर्ड प्लाजा में ठहरे थे। वह नौ सितंबर की सुबह सवा सात बजे घूमने के बाद होटल के सामने ई-रिक्शा से उतरकर चालक को किराया देने के लिए जेब से पर्स निकाल रहे थे।
इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने गले में पहनी सोने की चेन लूट ली। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर बाइक सवार बदमाशों का सुराग मिला।
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि शनिवार आधी रात सूचना पर ताजगंज के गढ़ी चांदनी में पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी का प्रयास किया। बदमाश फायरिंग करके भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
गिरफ्तार बदमाश आरिफ एवं चाहत, अलीगढ़ के थाना सासनी के रहने वाले हैं। आरिफ पर चोरी, लूट, हत्या के प्रयास आदि के 24 और चाहत के विरुद्ध 34 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
दोनों सासनी थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। घटना में शामिल आरिफ के साथी खुशहाल अभी फरार है, उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
सिकंदराराऊ के सर्राफ को बेची थी लूटी चेन
बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने लूटी गई चेन सिकंदराराऊ के एक सर्राफ को बेची थी। पुलिस ने बेची गई चेन से मिले 73 हजार रुपये बदमाशों से बरामद किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।