Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: आगरा-दिल्ली हाईवे पर बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, दो घायल

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 03:07 PM (IST)

    आगरा-दिल्ली हाईवे पर एक रोडवेज बस की टक्कर से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं जिनमें से एक बालू से भरे ट्रैक्टर से भी टकरा गई। दोनों कार चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। दुर्घटना के कारण हाईवे पर यातायात बाधित रहा जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू कराया।

    Hero Image
    बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे।

    जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा-दिल्ली हाईवे पर मंगलवार रात तेज गति से दौड़ रही दो कारों में से एक को अनियंत्रित रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इससे कार पलट गई। पीछे से आ रहा बालू से भरा ट्रैक्टर भी कार से टकरा गया। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। दूसरी कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में दोनों कारों के चालक घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। वहीं ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। हाईवे पर काफी देर तक यातायात अवरुद्ध रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा-दिल्ली हाईवे पर हेरिटेज हास्पिटल के सामने मंगलवार रात 11:30 बजे एनएचएआइ का लोगो लगी दो कारें, जिनके अंतिम चार नंबर 3752 थे, तेज गति से दौड़ रही थीं, तभी पीछे से आई रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। कार कई पलटी खाते हुए पीछे से आ रहे ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे में कार का ऊपरी हिस्सा और टायर उछल कर दूर जा गिरे। ट्रैक्टर का अगला हिस्सा भी अलग हो गया। साथ चल रही दूसरी कार के चालक ने बचने का प्रयास किया, तो कार रेलिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। उसी समय इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजीव त्यागी गश्त पर थे।

    उन्होंने दोनों कार चालकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद भाग गया। बस चालक भी बस लेकर फरार हो गया। हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। हादसे में क्षतिग्रस्त एक कार भावना एस्टेट के सिद्धार्थ उर्फ लालू चला रहे थे जबकि दूसरी कार सिकंदरा निवासी अनिरुद्ध चला रहे थे। अनिरुद्ध के पिता भूपेंद्र एनएचएआइ में अधिकारी हैं।

    एयरबैग ने बचाई जान

    हादसा हुआ तो दोनों कारों के एयरबैग खुल गए। जिससे दोनों चालकों की जान बच गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

    विधायक लिखी कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर

    खेरिया मोड़ तिराहे पर विधायक लिखी कार ने मंगलवार रात 12 बजे कई वाहनों को टक्कर मार दी। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों का आरोप है कि दबाव में आकर पुलिस ने कार और चालक पर कोई कार्रवाई नहीं की। हादसे के वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहे हैं।