Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News : सेतु निगम की टीम सर्वे पूरा, खारी नदी में 9.67 करोड़ से बनेगा पुल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 10:46 PM (IST)

    आगरा के जैंगारा और बसैया समेत तीन दर्जन गांवों के लिए खुशखबरी है। खारी नदी पर 9.67 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनेगा। भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के प्रस्ताव पर सेतु निगम ने सर्वे किया। पुल बनने से ग्रामीणों को नदी पार करने की समस्या से निजात मिलेगी और बरसात में बाढ़ से होने वाली परेशानी भी कम होगी।

    Hero Image
    खारी नदी में 9.67 करोड़ रुपये से बनेगा पुल। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा । जैंगारा, बसैया सहित आसपास के तीन दर्जन से अधिक गांवों लोगों की मांग पूरी होने जा रही है। खारी नदी में 9.67 करोड़ रुपये पुल बनेगा। यह पुल जैंगारा को बसैया से जोड़ेगा। इससे लोगों को नदी को पार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को सेतु निगम की टीम ने सर्वे किया। पुल के निर्माण का प्रस्ताव भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने दिया था।

    आ जाती है बाढ़

    बरसात के दौरान खारी नदी में बाढ़ आ जाती है। इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ। इससे आसपास की फसलें भी डूब गईं। कई साल से जैंगारा से बसैया गांव के मध्य पुल निर्माण की मांग की जा रही थी। भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने इसका प्रस्ताव शासन को भी भेजा।

    गुरुावर को भाजपा विधायक प्रतिनिधि डा. रामेश्वर चौधरी ने सेतु निगम की टीम के साथ निरीक्षण किया। टीम ने सर्वे किया। विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि 9.67 करोड़ रुपये से पुल का निर्माण होगा।