'घरवालों को क्या जवाब देता...', ट्रेन में BJP नेता देवेंद्र ईनाणी की मां का अस्थि कलश चोरी, तुरंत पकड़ाया चोर
Agra News | मध्य प्रदेश के भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी की मां का अस्थि कलश ऋषिकेश एक्सप्रेस से धौलपुर के पास चोरी हो गया। नेता ने चोर को पकड़कर पीटा और जीआरपी को सौंप दिया। चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने चोर को जेल भेज दिया है। परिवार हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए जा रहा था।

जागरण संवाददाता, आगरा। इंदौर, मध्य प्रदेश के भाजपा नेता देवेंद्र ईनाणी की मां का अस्थि कलश 21 जुलाई की सुबह चार बजे ऋषिकेश एक्सप्रेस से धौलपुर के पास एक चोर ने चोरी कर लिया। अस्थि कलश के अलावा चोर ने एक यात्री की जेब से मोबाइल भी निकाल लिया।
स्लीपर कोच में सफर कर रहे भाजपा नेता की आंख खुल गई। चोर को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। जीआरपी आगरा कैंट के हवाले कर दिया। मंगलवार को आगरा कैंट में चोरी की धुनाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ। जीआरपी ने चोर को जेल भेज दिया।
इंदौर के देवेंद्र ईनाणी विधानसभा क्षेत्र एक के भाजपा के मीडिया प्रभारी हैं। देवेंद्र की मां राम कन्या ईनाणी का निधन आठ अप्रैल को हुआ था।
20 जुलाई को देवेंद्र सहित परिवार के आठ सदस्य ऋषिकेश एक्सप्रेस से हरिद्वार जा रहे थे। यह सभी लोग एस-2 में सवार थे। 21 जुलाई की सुबह चार बजे मुरैना निवासी सोनीराम एस-4 बोगी में घुसा और कई यात्रियों का सामान चोरी किया। एस-1 बोगी से होते हुए वह एस-2 में पहुंच गया।
कई यात्रियों का कीमती सामान चोरी कर लिया। पर्स सहित अन्य को वाशरूम के पास फेंक दिया। इस बीच देवेंद्र के बैग की तलाशी ली और अस्थि कलश निकाल लिया। पास ही एक यात्री की जेब से मोबाइल निकाल कर जाने लगा। इस बीच देवेंद्र की आंख खुल गई और चोर सोनीराम को पकड़ लिया।
जमकर धुनाई की। वाशरूम के पास दो खाली पर्स मिले। चोरी का मोबाइल भी मिल गया। जैसे ही ट्रेन आगरा कैंट पहुंची। देवेंद्र ने चोर को जीआरपी को सौंप दिया। देवेंद्र ने बताया कि अगर उनकी मां का अस्थि कलश चोरी हो जाता तो वह स्वजन को क्या जवाब देते।
मंगलवार को हरिद्वार में अस्थियों का विसर्जन किया। उन्होंने बताया कि मां के अलावा एक अन्य स्वजन का भी अस्थि कलश था। इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि चोर सोनीराम को जेल भेज दिया गया है। भाजपा नेता द्वारा कोई भी शिकायत नहीं की गई है। उधर, मंगलवार को इंटरनेट मीडिया में चोर की धुनाई का वीडियो प्रसारित हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।