Agra News : सवारी बनकर बैठे लुटेरे, मोबाइल छीनकर युवक को चलते ऑटो से फेंका
आगरा के सिकंदरा में एक ऑटो गैंग ने फैक्ट्री से लौट रहे युवक को लूट लिया। युवक का मोबाइल छीनकर उसे चलती गाड़ी से फेंक दिया जिससे उसे चोटें आईं। पीड़ित सुशील ने बताया कि ऑटो सवारों ने मारपीट कर उनका फोन लूटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जागरण संवाद, आगरा । सिकंदरा क्षेत्र में फैक्ट्री से लौट रहे युवक को आटो गैंग ने निशाना बना लिया। उसका मोबाइल छीन कर उसे चलते आटो से फेंक दिया। युवक के सिर में चाेट आई है। पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।
पीड़ित सुशील ने बताया कि वह सिकंदरा में छपाई फैक्ट्री में काम करते हैं। 18 सितंबर को वह फैक्ट्री से लौटते समय जपनाम अस्पताल के पास आटो का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक आटो वहां आकर रुका,उसमें पीछे की सीट पर तीन युवक बैठे थे।
मारपीट कर जेब से निकाला मोबाइल
थोड़ा आगे चलने पर सूनसान रास्ता देख आटो में बैठे युवकों ने मारपीट कर जेब में रखा मोबाइल लूट लिया। उन्हाेंने विरोध का प्रयास किया तो आरोपितों ने चलते आटो से उन्हें फेंक दिया। उनके सिर में चोट लगी है।
वारदात के बाद उन्होंने राहगीर की मदद से भतीजे अभिषेक और भाई दीपक को जानकारी दी। दोनों आकर उन्हें घर ले गए और मरहम पट्टी की। उन्हाेंने परिवार वालों के साथ आटो की तलाश की पर पता नहीं चल पाया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी की रिकार्डिंग देखी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।