Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News : सरकारी जमीन के फर्जी कागज तैयार कर किया आवेदन, ऐसे हुआ पर्दाफाश

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 11:17 AM (IST)

    आगरा के सिकंदरा में एक व्यक्ति ने नहर की जमीन पर कब्जा करने के लिए फर्जी कागजात बनाकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। राजस्व विभाग के संदिग्ध गजट नोटिफिकेशन से मामले का खुलासा हुआ। सिंचाई विभाग ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जांच में कागजों में हेराफेरी पाई गई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    सिंचाई विभाग की जमीन के फर्जी कब्जे की कोशिश। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा । सिकंदरा के गैलाना मौजा में नहर की जमीन के शाहगंज के प्रकाश नगर में रहने वाले व्यक्ति ने फर्जी कागजात तैयार कर कब्जा लेने के उद्देश्य से उच्च न्यायालय में पिटीशन डाल दी।

    ऐसे हुआ पर्दाफाश

    रिट के साथ राजस्व विभाग की ओर से निगत गजट नोटिफिकेशन भी संलग्न किया। राजस्व विभाग के गजट को संदिग्ध बताने पर मामले का पर्दाफाश हुआ। आरोपित के खिलाफ सिंचाई विभाग की ओर से सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंचाई विभाग के कर्मचारी नेत्रपाल सिंह ने दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि कृपा नारायण ने सिकंदरा रजवाह मौजा गैलाना में नहर की जमीन के फर्जी कागजात तैयार कराकर उच्च न्यायालय में रिट पिटीशन डाली थी।

    गजट नोटिफिकेशन को भी पिटीशन में संलग्न किया

    राजस्व विभाग लखनऊ की ओर से 23 जुलाई 2008 को निर्गत किया गया गजट नोटिफिकेशन को भी आरोपित ने पिटीशन में संलग्न किया था। मामले की जांच में राजस्व विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी करने की पुष्टि नहीं।

    इसके बाद सिंचाई विभाग की ओर से मामले की जांच की गई। जमीन कब्जाने के लिए कागजों में फर्जीवाड़ा किए जाने की बात जांच में साबित होने के बाद सिकंदरा थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।