Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: आगरा-दिल्ली हाईवे पर तड़के हादसा, अनियंत्रित कंटेनर पलटा, अंदर बैठे यात्री घायल

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 07:38 AM (IST)

    Agra News आगरा में कमलानगर क्षेत्र में शनिवार तड़के करीब चार बजे हादसा हुआ है। कंटेनर डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ जाकर पलट गया। कंटेनर के अंदर करीब 40 लोग बैठे थे। इनमें से दो यात्रियाें की हालत गंभीर है।

    Hero Image
    Agra News: 'शनिवार तड़के कमलानगर क्षेत्र में पलटा कंटेनर और मौके पर बचाव कार्य में जुटी टीम।

    आगरा, यशपाल चौहान। आगरा दिल्ली हाईवे पर शनिवार तड़के दिल्ली की ओर से आ रहा कंटेनर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गया। कंटेनर में 30 से 40 यात्री सवार थे। इनमें से करीब 15 यात्री चोटिल हो गए हैं। दो यात्रियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य यात्री दूसरे वाहनों में बैठकर दुर्घटनास्थल से चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंटेनर के अंदर से चीखने लगे लोग

    दुर्घटना तड़के 4:00 बजे कमला नगर के सामने हुई। दिल्ली की ओर से आ रहा कंटेनर सार्थक नर्सिंग होम के पास अचानक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। बंद कंटेनर में सवार यात्री अंदर ही फंस गए। चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग पहले तो यह समझते रहे कि अंदर सामान भरा होगा, लेकिन जब उन्हें लोगाें की चीखें सुनाईं दीं तो राहगीरों की मदद से कंटेनर में सवार यात्रियाें को बाहर निकाला गया। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

    थानाध्यक्ष कमला नगर विपिन कुमार गौतम ने बताया कि दुर्घटना में 15 लोग चोटिल हुए थे। औरैया निवासी सोनू और विजय को एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। अन्य सभी यात्रियों को मामूली चोट लगी थीं। वे सभी दूसरे वाहनों से चले गए। दीपावली पर घर जाने के लिए ये लोग बस न मिलने पर कंटेनर में बैठ गए थे। दुर्घटनास्थल से कंटेनर को हटवाया जा रहा है, ताकि हाईवे पर जाम न लगे। आशंका है कि दुर्घटना चालक की झपकी लगने से हुई है। कंटेनर के केबिन में शराब की खाली बोतल मिली हैं।