Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 साल की बुजुर्ग महिला से तीन साल में 6 लाख रुपये की ठगी, जालसाजी का ये तरीका कर देगा हैरान

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 01:03 PM (IST)

    Agra News | Agra Fraud | Fraud News | आगरा के दयालबाग में एक बुजुर्ग महिला के खाते से डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर छह लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। महिला को पासबुक अपडेट कराने पर पता चला कि खाते से पैसे निकाले गए हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बुजुर्ग महिला का डेबिट कार्ड बदल तीन वर्ष में निकाले छह लाख।

    जागरण संवाददाता, आगरा। दयालबाग की 80 वर्षीय महिला के खाते का डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर अज्ञात व्यक्ति ने तीन वर्ष में खाते से छह लाख रुपये निकाल लिए। बैंक में पासबुक अपडेट कराने पर खाते में कम रकम होने की जानकारी मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक ने डेबिट कार्ड से रकम निकाली जाने की जानकारी दी। महिला ने कार्ड ब्लॉक करवाकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    पीड़ित महिला आभा टोपा ने पुलिस को बताया कि उनका बचत खाता यूनियन बैंक आफ इंडिया की दयालबाग शाखा में है। बीते माह पासबुक अपडेट कराने पर जानकारी हुई कि उनके खाते में कम रकम है। वर्ष 2023 से लगातार डेबिट कार्ड के जरिए कोई अज्ञात व्यक्ति उनके खाते से रुपये निकाल रहा था।

    डेबिट कार्ड अभी भी उनके पास ही मौजूद है। उन्होंने 14 अगस्त को बैंक के मैनजर से शिकायत की थी। बैंक की जांच में डेबिट कार्ड से रुपये निकालने की पुष्टि हुई।

    बैंक ने रुपये निकालने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने डेबिट कार्ड को ब्लाक करा दिया है। इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजीव त्यागी ने बताया, मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपित की तलाश की जा रही है।