Agra News: जगदीशपुरा पुलिस की मुठभेड़, 10 हजार का इनामी बदमाश घायल; चोरी की स्कूटी और जेवर बरामद
आगरा के जगदीशपुरा में पुलिस और 10 हजार के इनामी बदमाश मोहसिन के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मोहसिन के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस गश्त के दौरान मोहसिन को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मोहसिन घायल हो गया।

जागरण संवाददाता, आगरा। जगदीशपुरा पुलिस की शनिवार रात 10 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से आरोपित घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया शनिवार रात पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया। आरोपित ने भागने की कोशिश की। घेराबंदी करने पर आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
इनामी मोहसिन से बरामद हुए इतने रुपये
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से 10 हजार का इनामी मोहसिन घायल हो गया। आरोपित के पास से तमंचा, चोरी की स्कूटी, जेवर व 1.80 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
नोटः इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है, तब तक आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।