Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से बचने के लिए शातिरों ने कार में फिल्मी अंदाज में छिपाई 1 करोड़ की चरस, नारकोटिक्स टीम ने दबोचा

    By Prateek GuptaEdited By: Prateek Gupta
    Updated: Fri, 05 Dec 2025 12:50 PM (IST)

    आगरा में थाना कमलानगर पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 किलो चरस बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    आगरा में चरस के साथ पकड़े गए तस्कर।

    जागरण संवाददाता, आगरा। होटलों में देर रात तक चलने वाली पार्टियों में नशे की डोज पहुंचाने वाले सौदागर पुलिस की गिरफ्त में हैं। आगरा में थाना कमलानगर पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एनटीएफ) ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने तस्करी कर लाई जा रही करीब 10 किलो चरस बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस के अनुसार, तिहाड़ जेल से छूटे दो तस्कर चरस की खेप को आगरा ला रहे थे।

    तस्करों ने चरस को अर्टिगा कार के दरवाजों के अंदरूनी हिस्सों में छिपाकर रखा था, जिससे पुलिस की नजरों से बचा सकें। कार की तलाशी के दौरान पुलिस और एनटीएफ टीम ने दरवाजों से पैकेट निकालकर बरामद किए।

    थाना पुलिस पकड़े गए तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।