ब्याज समेत पैसे चुकाने पर भी सूदखोरों का जानलेवा हमला, महिला ने आगरा पुलिस के सामने बाप-बेटे को पीटा
आगरा के शाहगंज में एक सूदखोर महिला ने ब्याज सहित रकम लौटाने के बाद भी तकादा करते हुए एक बुजुर्ग और उसके परिजनों पर हमला कर दिया। पीड़ित मुकेश सोनी ने सुमनलता से 30 हजार रुपये उधार लिए थे जिसे ब्याज समेत चुका दिया था। इसके बावजूद आरोपियों ने पुलिस के सामने ही लाठी-डंडों से हमला किया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

जागरण संवाददाता, आगरा। शाहगंज के नरीपुरा क्षेत्र में उधार ली रकम ब्याज सहित लौटाने के बाद भी सूदखोर महिला ने रकम बकाया बताई। बेटों और अन्य के साथ रास्ते में रोककर तकादा करते हुए मारपीट की। स्कूटी छोड़कर जान बचाकर घर पहुंचे बुजुर्ग के बेटे ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के कहने पर जब पिता-पुत्र और भतीजा स्कूटी लेने पहुंचे तो पुलिस के सामने ही लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों ने दोनों को बचाया और अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया। घटना के छह दिन बाद पीड़ित ने मुकदमा लिखाया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।
उधार लिए तीस हजार ब्याज समेत लौटाने पर भी बताया बकाया
बुद्ध बिहार,नरीपुरा के 59 वर्षीय मुकेश सोनी ने बताया कि नरीपुरा की सुमनलता से उन्होंने 30 हजार रुपये उधार लिए थे। ब्याज समेत रकम अदा करने के बाद भी वह और रुपये मांग रही थी। वह सात सितंबर की रात कंपनी से मजदूरी कर लौट रहे थे। रास्ते में सुमनलता ,उसके बेटे विवेक उर्फ मुन्ना,संदीप,साथी आशु उर्फ अंशु, डोलू, निखिल, वंश और 18-20 लड़कों ने रोक लिया। उनके द्वारा रुपयों का तकादा करने पर उन्होंने पूरी रकम ब्याज समेत देने का हवाला देकर और रुपये देने से मना कर दिया।
महिला,दो बेटे,चार साथी और डेढ़ दर्जन अज्ञात पर मुकदमा
इस पर सुमनलता ने मारपीट शुरू कर दी। वह स्कूटी छोड़कर जान बचाकर घर भागे। घर पर बेटे दीपक ने 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। पीआरवी के काल करने पर वह बेटे और भतीजे भुवनेश के साथ स्कूटी लेने पहुंचे तो आरोपितों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस टीम ने घटना की वीडियो बनाई और उन्हें छुड़ाया।
आरोपित दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीआरवी ने पीड़ित की गंभीर हालत देखकर पीआरवी ने उन्हें सराय ख्वाजा चौकी ले गए और वहां से इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
इंस्पेक्टर विरेश पाल गिरि ने बताया कि पीड़ित की शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।