Agra Metro: एमजी रोड के सात मेट्रो स्टेशनों का डिजाइन फाइनल, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
यूपीएमआरसी ने एमजी रोड के सात मेट्रो स्टेशनों का डिजाइन फाइनल किया है। प्रत्येक स्टेशन पर तीन लिफ्ट और दो एस्केलेटर होंगे। सबसे पहले सदर बाजार प्रतापपुरा और कलक्ट्रेट स्टेशनों पर काम शुरू होगा। आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक दूसरे कॉरिडोर में 15 स्टेशन होंगे। स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Metro: उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने एमजी रोड के सात स्टेशनों की डिजाइन फाइनल कर दी है। इन सभी स्टेशनों में तीन लिफ्ट, दो एस्केलेटर और फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) होगा। प्रत्येक एलीवेटेड स्टेशन 12 से 13 मीटर ऊंचा होगा। सबसे पहले सदर बाजार, प्रतापपुरा और कलक्ट्रेट स्टेशन का कार्य चालू होगा। इन स्टेशनों का 40 प्रतिशत कार्य पूरा होने के बाद बाकी के तीन स्टेशनों पर कार्य चालू होगा।
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा है। इसमें 15 स्टेशन बनेंगे। एक अतिरिक्त स्टेशन प्रतापपुरा होगा। यह स्टेशन अवंतीबाई चौराहा के पास बनेगा। एमजी रोड पर में सात स्टेशन सदर बाजार, कलक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कालेज, हरीपर्वत चौराहा, संजय प्लेस, एमजी रोड शामिल हैं। अभी तक इन स्टेशनों की डिजाइन फाइनल नहीं हुई थी।
यूपीएमआरसी ने डिजाइन को किया फाइनल, 12 से 13 मीटर ऊंचे बनेंगे एलीवेटेड स्टेशन
सोमवार दोपहर यूपीएमआरसी के अधिकारियों की बैठक हुई। एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व में स्टेशन में दो लिफ्ट होती थीं लेकिन एमजी रोड के प्रत्येक स्टेशन में तीन लिफ्ट होंगी। दो एस्केलेटर होंगे। हर स्टेशन में एफओबी भी बनेगा। यह रात 11 बजे बंद नहीं होगा। स्टेशन के लिए अलग से रास्ता बनाया जाएगा। इससे यात्रियों को आवागमन में किसी भी तरीके की कोई दिक्कत नहीं होगी। प्रत्येक स्टेशन की थीम संबंधित क्षेत्र पर आधारित होगी। शानदार नक्काशी की जाएगी।
चल रहा कार्य
एमजी रोड, नेशनल हाईवे-19 सिकंदरा तिराहा से आइएसबीटी और सुल्तानपुरा रोड पर पिलर की खोदाई का कार्य चल रहा है। यह कार्य तीन से पांच माह तक चलेगा।
मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर के यह हैं स्टेशन
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, सदर बाजार, प्रतापपुरा(अतिरिक्त स्टेशन), कलक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कालेज, हरीपर्वत चौराहा, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानपुरा की पुलिया, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, गल्ला मंडी और कालिंदी विहार।
एमजी रोड के प्रत्येक स्टेशन में तीन लिफ्ट, दो एस्केलेटर और एफओबी की सुविधा होगी। सभी स्टेशन सिंगल पिलर पर बनेंगे। सबसे पहले सदर बाजार स्टेशन का कार्य चालू होगा। पंचानन मिश्र, संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क यूपीएमआरसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।