Agra Metro Project: जाम की मार से जल्द मिलेगी राहत, एमजी रोड से बनेंगे 210 पिलर; नवंबर से हटेगी बैरिकेडिंग
Agra Metro News आगरा में एमजी रोड पर मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। नवंबर से बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू होगा जिससे यातायात सुगम होगा। 16 किमी लंबे दूसरे कॉरिडोर में 14 स्टेशन होंगे। एमजी रोड पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां 210 पिलर बनने हैं जिनमें से 70 बन चुके हैं। जाम से निपटने के लिए 75 मार्शल तैनात किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, आगरा। एमजी रोड से नवंबर से मेट्रो की बैरीकेडिंग हटाने का कार्य चालू होगा। यह कार्य एक माह तक चलेगा। सबसे पहले सुभाष पार्क के सामने सहित अन्य जगहों से बैरीकेडिंग हटेगी। डिवाइडर का निर्माण कर पौधे लगाए जाएंगे। नई रोड बनेगी और सुंदरीकरण भी किया जाएगा। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने अब तक दूसरे कारिडोर में 65 गर्डर रख दिए हैं।
आगरा में 16 किलोमीटर का होगा कॉरिडोर
- आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर 16 किमी लंबा होगा।
- 14 एलीवेटेड स्टेशन बनेंगे।
- प्रत्येक स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा।
- इससे यात्रियों को आवागमन में आसानी रहेगी।
- प्रत्येक स्टेशन में रोड के दोनों तरफ प्रवेश और निकास द्वार का भी निर्माण किया जाएगा।
फोकस अब एमजी रोड पर
- यूपीएमआरसी द्वारा सबसे अधिक फोकस एमजी रोड पर किया जा रहा है।
- एमजी रोड पर जाम लगने से हर दिन हजारों की संख्या में लोग परेशान हाेते हैं।
- रावली पुल और भगवान टॉकीज चौराहा के पास छोड़कर बाकी जगहों पर 28 मीटर की दूरी पर पिलर बन रहे हैं।
- पिलर की ऊंचाई 11 से साढ़े 14 मीटर और चौड़ाई तीन से चार मीटर है।
- एमजी रोड पर 210 पिलर बनेंगे। अब तक 70 पिलर बन चुके हैं।
- मेट्रो के दूसरे कारिडोर में अब तक 65 गर्डर रखे जा चुके हैं।
- एक गर्डर की लंबाई 28 मीटर, चौड़ाई साढ़े तीन मीटर और वजन 160 टन है।
संकरी जगहों पर टूट रहा फुटपाथ
एमजी रोड पर संकरी जगहों पर फुटपाथ टूट रहा है। फुटपाथ को एक से ढाई मीटर पीछे किया जा रहा है। फुटपाथ टूटने से रोड चौड़ी हो जाएगी। इससे जाम की समस्या पर अंकुश लगेगा।
16 किमी लंबा है मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर
- 14 एलीवेटेड स्टेशन बन रहे
- 1280 करोड़ रुपये से दूसरे कारिडोर का निर्माण हो रहा
- 7 स्टेशन एमजी रोड पर बनेंगे
- 200 करोड़ रुपये से यमुना नदी पर पुल का निर्माण होगा
संयुक्त महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि नवंबर से एमजी रोड से बैरीकेडिंग हटाने का कार्य चालू हो जाएगा। जाम न लगे, इसके लिए 75 मार्शल को तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।