Agra Metro Project: 4.5 KM लंबी मेट्रो टनल निर्माण पूरा, MG रोड और हाईवे पर इतने पिलर बनकर तैयार
Agra Metro Project उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने साढ़े चार किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण पूरा कर लिया है। एमजी रोड और नेशनल हाईवे पर पिलर बन रहे हैं। शिकायतों के बाद यूपीएमआरसी की टीमों ने मकानों में कंपन की जांच की और ज्यादातर क्षेत्रों में वाइब्रेशन शून्य मिला। जल्द ही टनल की सफाई और पटरी बिछाने का कार्य शुरू होगा।

जागरण संवाददाता, आगरा। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने साढ़े चार किमी लंबी टनल का निर्माण पूरा कर लिया है। अप और डाउन लाइन की टनल बोरिंग मशीन बाहर निकाल ली गई हैं। अब एलीवेटेड कारिडोर पर फोकस किया जा रहा है। एमजी रोड और सुल्तानपुरा रोड पर 30 और नेशनल हाईवे-19 पर 64 पिलर बनकर तैयार हो गए हैं। पिलरों की खोदाई के लिए आठ रिग मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है।
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक मेट्रो का दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा। यह कारिडोर सुल्तानपुरा रोड से एमजी रोड होते हुए गुजर रहा है। दोनों रोड पर अब तक 30 पिलर बन चुके हैं। पिलर की ऊंचाई नौ मीटर और व्यास ढाई से साढ़े तीन मीटर होगा। इसी तरह से खंदारी चौराहा से कामायनी हास्पिटल तक 64 पिलर बन चुके हैं। आठ रिग मशीनों से खोदाई का कार्य चल रहा है। संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि हाईवे पर सबसे पहले आइएसबीटी स्टेशन बनकर तैयार होगा।
मन:कामेश्वर स्टेशन में निकाली गईं मशीनें
अप और डाउन लाइन की टनल की मशीनें अंतिम रूप से मंगलवार को बाहर निकाली गईं। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार और मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे। प्रबंध निदेशक ने टीम का उत्साह बढ़ाया। कहा कि साढ़े चार किमी लंबे ट्रैक पर अक्टूबर से मेट्रो का संचालन शुरू होगा। मंडलायुक्त ने बेहतर कार्य पर जोर दिया। परियोजना निदेशक अरविंद राय मौजूद रहे।
दौड़ी टीमें, मकानों में वाइब्रेशन आने की हो रही जांच
मेट्रो की खोदाई के चलते मकानों व दुकानों में दरार की मंगलवार को भी आठ शिकायतें मिलीं। इसमें खंदारी, आगरा कालेज के आसपास, मंटोला और रकाबगंज क्षेत्र शामिल रहा। इंटरनेट मीडिया पर इसके फोटो भी प्रसारित हुए। यूपीएमआरसी की डेढ़ दर्जन टीमों ने संबंधित लोगों के मकानों और घरों की जांच की। अधिकांश मकानों और दुकानों में शून्य वाइब्रेशन मिला।
शहर में मेट्रो 30 किमी लंबी बन रही है। खंदारी चौराहा से लेकर बिजलीघर चौराहा तक भूमिगत टनल बनी है। अप और डाउन लाइन की टनल का कार्य पूरा हो गया है। दोनों टनल बोरिंग मशीनें बाहर निकल ली गई हैं। जल्द ही टनल की सफाई और पटरी बिछाने का कार्य शुरू होगा। बिजली की लाइन भी बिछेगी। वहीं एमजी रोड, सुल्तानपुरा रोड पर एलीवेटेड मेट्रो का कार्य चल रहा है। शिकायतकर्ता रोहित कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल के सामने एलीवेटेड मेट्रो के ट्रैक की खोदाई चल रही है। रिग मशीन से पिलर की खोदाई की जा रही है। इसकी धमक से मकान व दुकान में दरार आ गई है।
शिकायतकर्ता गिरीश कुमार ने बताया कि मेट्रो की खोदाई से मकान की दीवार में दरार आ गई है। परियोजना निदेशक अरविंद राय ने बताया कि जिन क्षेत्रों से शिकायतें मिली हैं। वहां टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। अधिकांश क्षेत्रों में वाइब्रेशन शून्य मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।