Agra Metro Project: ताजनगरी में बनेगा एक और मेट्रो स्टेशन... दयालबाग रोड से कनेक्टिविटी हो सकेगी
उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन ने शास्त्रीनगर में भविष्य के रेलवे स्टेशन का सर्वे पूरा कर लिया है। यह स्टेशन खंदारी चौराहा पर बनेगा जिससे दयालबाग सौ फुटा रोड पर मेट्रो लाइन जुड़ सकेगी। वर्तमान में शहर में 27 मेट्रो स्टेशन हैं और इस स्टेशन के बनने से संख्या 28 हो जाएगी। 2027 के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Metro News: उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने भविष्य के रेलवे स्टेशन शास्त्रीनगर का सर्वे पूरा कर लिया है। यह स्टेशन खंदारी चौराहा पर बनेगा। इससे दयालबाग सौ फुटा रोड पर मेट्रो की लाइन जुड़ सकेगी। यूपीएमआरसी ने सर्वे कर शासन को रिपोर्ट भेज दी है।
शहर में पहले कारिडोर में 13 और दूसरे कॉरिडोर में 14 मेट्रो स्टेशन हैं। इसमें 20 स्टेशन एलीवेटेड और सात भूमिगत हैं। यूपीएमआरसी ने भविष्य का मेट्रो स्टेशन चिन्हित किया है। यह स्टेशन शास्त्रीनगर होगा। इसका निर्माण सबसे बाद में होगा। यानी मार्च 2027 के बाद इसका कार्य चालू होगा। अभी सर्वे कर लिया गया है। यह स्टेशन खंदारी चौराहा पर बनेगा। इससे एक लेन दयालबाग सौ फुटा रोड और दूसरी खंदारी कैंपस से होते हुए जिला जेल रोड की तरफ जाएगी।
यूपीएमआरसी ने सर्वे कर शासन को भेजी रिपोर्ट
यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि यह स्टेशन बनने से मेट्रो स्टेशन की संख्या 28 हो जाएगी। वहीं आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से धनौली गेट तक मेट्रो को जोड़ने का प्रस्ताव है। इसका जल्द सर्वे अलग से होगा। खासकर नई दिल्ली-आगरा रेल लाइन पर पुल बनाने में कितना खर्च आएगा। इससे खेरिया एयरपोर्ट मेट्रो से जुड़ जाएगा।
चल रही है खोदाई
यूपीएमआरसी द्वारा एक साथ तीन प्रमुख रोड पर कार्य किया जा रहा है। इसमें नेशनल हाईवे-19 सिकंदरा तिराहा से खंदारी चौराहा तक, एमजी रोड और सुल्तानपुरा रोड शामिल है। दर्जनभर रिग मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। हर दिन निकलने वाली मिट्टी कुबेरपुर स्थित खत्ताघर भेजी जा रही है। अब तक 80 पिलर बन चुके हैं। इन सभी सड़कों पर एक 700 पिलर बनेंगे। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि तीन से चार रिग मशीनों की संख्या और बढ़ने जा रही है। इससे खोदाई और भी जल्द हो सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।