Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2025 में आगरा वासियों को सौगात, पहले कॉरिडोर को मिले 400 करोड़; मेट्रो कार्य को मिलेगी रफ्तार

    आगरा मेट्रो परियोजना को राज्य सरकार से 400 करोड़ रुपये की किस्त मिली है। इससे पहले कॉरिडोर के काम में तेजी आएगी। सिकंदरा तिराहा से टीडीआई मॉल फतेहाबाद रोड तक 14 किलोमीटर लंबे पहले कॉरिडोर में से 6 किलोमीटर पर मेट्रो का संचालन हो रहा है। बाकी हिस्सों में काम जारी है। जुलाई 2025 तक आरबीएस इंटर कॉलेज से बिजलीघर चौराहा तक मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा।

    By amit dixit Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 20 Feb 2025 04:02 PM (IST)
    Hero Image
    UP Budget 2025 उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन को मिले 400 करोड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। UP Budget 2025  राज्य सरकार से उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ( Agra Metro Project) को 400 करोड़ रुपये की किस्त मिल गई है। इससे मेट्रो के पहले कॉरिडोर के कार्य को रफ्तार मिलेगी। सिकंदरा तिराहा से लेकर टीडीआइ माल फतेहाबाद रोड तक पहला कॉरिडोर 14 किमी लंबा है। इसमें छह किमी पर मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। बाकी हिस्से में कार्य चल रहा है। राज्य सरकार ने पहली बार वर्ष 2020 में मेट्रो को 400 करोड़ रुपये दिए थे। कुल 1800 करोड़ रुपये आवंटित होने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा। यह 8369 करोड़ रुपये से बनेगा। इसमें 1800 करोड़ रुपये केंद्र और 1800 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा धनराशि दी जाएगी। बाकी 4769 करोड़ रुपये यूरोपीय निवेश बैंक द्वारा दिया जाएगा। यूपीएमआरसी द्वारा पहले और दूसरे कॉरिडोर पर कार्य चालू कर दिया गया है।

    सात मार्च 2024 को बिजलीघर चौराहा से लेकर टीडीआइ माल फतेहाबाद रोड तक छह किमी लंबे हिस्से में मेट्रो का संचालन शुरू हुआ था। इसमें सात किमी एलीवेटेड और तीन किमी भूमिगत ट्रैक है। छह स्टेशनों में सात मेट्रो का संचालन किया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें-UP Budget 2025: बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी बजट को बताया जनहित विरोधी, कहा- भाजपा की नीतियों से बहुजन समाज बदहाल

    संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि राज्य सरकार से 400 करोड़ रुपये मिले हैं। केंद्र सरकार से पहले ही धनराशि मिल चुकी है। इससे मेट्रो का पहला कारिडोर बन रहा है। जुलाई 2025 तक आरबीएस इंटर कालेज से लेकर बिजलीघर चौराहा तक मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। एक साल में सिकंदरा तिराहा से आरबीएस इंटर कालेज तक ट्रैक चालू होगा।

    आगरा मेट्रों को लगेंगे पंख। जागरण


    रुक गया है कार्य

    सुल्तानपुरा कैंट रोड पर मेट्रो का कार्य बंद हो गया है। छावनी परिषद और रक्षा संपदा विभाग द्वारा भूमि को लेकर आपत्ति जताई गई थी। इसके चलते पांच फरवरी को मशीनों का कार्य रोक दिया गया था। बिजली के पोल को हटाया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें- UP Budget 2025: बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी बजट को बताया जनहित विरोधी, कहा- भाजपा की नीतियों से बहुजन समाज बदहाल

    यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों की बैठक होने जा रही है। इसमें आपत्तियों का निस्तारण कराया जाएगा। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर कालिंदी विहार तक 16 किमी लंबा कारिडोर बन रहा है। इसमें 14 स्टेशन होंगे। सभी स्टेशन एलीवेटेड होंगे।