Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मेडिकल कॉलेजों में दाखिले शुरू, फीस सुनकर उड़े अभिभावकों के होश: एसएन में 4829 रैंक पर प्रवेश

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    एसएन मेडिकल कॉलेज सहित पांच कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले शुरू हो गए हैं। एसएन की फीस 36 हजार है जबकि एफएच मेडिकल कॉलेज की फीस सबसे ज्यादा 1795000 रुपये है। पहले दिन एसएन में 30 छात्रों ने प्रवेश लिया। निजी कॉलेजों की फीस सुनकर अभिभावक हैरान रह गए। काउंसलिंग 26 अगस्त तक चलेगी। गर्मी और बिजली कटौती से प्रवेश प्रक्रिया में बाधा आई।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में उत्तर प्रदेश नीट पीजी काउंसिलिंग में पहले दिन सोमवार को 50 अभ्यर्थी प्रवेश लेने के लिए पहुंचे। निजी मेडिकल कॉलेज के शुल्क से अभ्यर्थियों के साथ ही अभिभावकों के होश उड़ गए। पहले दिन एसएन की 30 सीटों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया, एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश की प्रक्रिया 26 अगस्त तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएन सहित पांच मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया

    एसएन में एमबीबीएस की 200 सीटें हैं इसमें से 33 सीट आल इंडिया कोटे से भरी जानी हैं। वहीं, 167 सीटों के लिए सीटों का आवंटन होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई। एसएन की सामान्य कैटेगरी में सबसे पहली सीट ऑल इंडिया 4829 रैंक प्राप्त करने वाले प्रबुल जैन को आवंटित हुई है। वहीं, आरक्षित कैटेगरी में अंतिम सीट ऑल इंडिया 1175448 रैंक पर आवंटित हुई है।

    एफएच मेडिकल कॉलेज का सबसे अधिक 1795000 रुपये शुल्क

    एसएन के अतिथि गृह में एसएन मेडिकल कॉलेज, एफएच मेडिकल कॉलेज टूंडला, केडी मेडिकल कॉलेज और केडी डेंटल कॉलेज, एसकेएस और केएम मेडिकल कॉलेज मथुरा की एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश लेने के लिए अभिभावकों के साथ अभ्यर्थी पहुंचे।

    एसएन में एमबीबीएस का शुल्क 36 हजार

    एफएच मेडिकल कॉलेज का एमबीबीएस का एक वर्ष का शुल्क सबसे अधिक 1795000  रुपये है जबकि एसएन का शुल्क 36 हजार रुपये है। एसएन की 167 में से 30 सीटों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश लिए गए, निजी कॉलेजों की 10 सीटें ही भरी गईं हैं। निजी मेडिकल कॉलेज 50 प्रतिशत सीटों का ही आवंटन हुआ है। काउंसिलिंग प्रभारी डॉक्टर केएस दिनकर ने बताया कि 26 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।

    रात तक चली प्रवेश प्रक्रिया, गर्मी से रहे परेशान

    पहले दिन रात तक प्रवेश प्रक्रिया चली, शाम के समय बिजली भी चली गई। इससे कुछ देर के लिए प्रवेश प्रक्रिया बाधित हुई। वहीं, गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे।

    एमबीबीएस की सीटें, शुल्क

    एसएन मेडिकल कॉलेज -200, 36 हजार रुपये

    एफएच मेडिकल कॉलेज, टूंडला -150, 1795000 रुपये

    केडी मेडिकल कॉलेज, मथुरा -200, 1228240 रुपये

    केएम मेडिकल कॉलेज, मथुरा -150, 1173856 रुपये

    एसकेएस मेडिकल कॉलेज, मथुरा -150, 1214683 रुपये