Agra News: गिरफ्तारी के डर से युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में ग्राम पंचायत सचिव को ठहराया जिम्मेदार
आगरा के खड़वाई गांव में पप्पू नामक एक युवक ने पंचायत सचिव की शिकायत के बाद गिरफ्तारी के डर से आत्महत्या कर ली। साइकिल से सामान बेचने वाले पप्पू ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताया और पंचायत सचिव को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।

जागरण संवाददाता, आगरा। ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत पर चौकी से आए फोन से युवक घबरा गया। गिरफ्तारी के डर से युवक ने गुरुवार रात गांव के पास पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाया, इसमें खुद को निर्दोष बता रहा है।
सिकंदरा के गांव खड़वाई निवासी 40 वर्षीय पप्पू गांवों में साइकिल से फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था। स्वजन ने बताया कि पप्पू की तीन बच्चे हैं। वह उनके जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनवाने के लिए कुछ समय पहले ग्राम पंचायत सचिव रश्मी राठौर से मिला था।
मृतक द्वारा वाट्सएप पर एक वीडियो सचिव को भेजा गया था। सचिव ने पप्पू के द्वारा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत रुनकता चौकी पर की थी।
युवक को रुनकता चौकी पर बुलाया गया था, जिससे भयभीत होकर गुरुवार रात करीब 3 बजे बजे गांव के पास पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या के लिए सचिव को जिम्मेदार ठहराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।