Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: गिरफ्तारी के डर से युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में ग्राम पंचायत सचिव को ठहराया जिम्मेदार

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:43 PM (IST)

    आगरा के खड़वाई गांव में पप्पू नामक एक युवक ने पंचायत सचिव की शिकायत के बाद गिरफ्तारी के डर से आत्महत्या कर ली। साइकिल से सामान बेचने वाले पप्पू ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताया और पंचायत सचिव को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।

    Hero Image
    Agra News: गिरफ्तारी के डर से युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में ग्राम पंचायत सचिव को ठहराया जिम्मेदार

    जागरण संवाददाता, आगरा। ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत पर चौकी से आए फोन से युवक घबरा गया। गिरफ्तारी के डर से युवक ने गुरुवार रात गांव के पास पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाया, इसमें खुद को निर्दोष बता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदरा के गांव खड़वाई निवासी 40 वर्षीय पप्पू गांवों में साइकिल से फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था। स्वजन ने बताया कि पप्पू की तीन बच्चे हैं। वह उनके जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड बनवाने के लिए कुछ समय पहले ग्राम पंचायत सचिव रश्मी राठौर से मिला था। 

    मृतक द्वारा वाट्सएप पर एक वीडियो सचिव को भेजा गया था। सचिव ने पप्पू के द्वारा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत रुनकता चौकी पर की थी। 

    युवक को रुनकता चौकी पर बुलाया गया था, जिससे भयभीत होकर गुरुवार रात करीब 3 बजे बजे गांव के पास पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या के लिए सचिव को जिम्मेदार ठहराया है।

    comedy show banner
    comedy show banner