Agra News: लेखपाल पत्नी के हाईफाई नखरे! घर का कामकाज छोड़ा, धमकी देने पर मामला पहुंचा थाने, पति ने रखी ये शर्त...
लेखपाल बनने के बाद पत्नी नहीं सुनती बातथाने पहुंचा मामला। परिवार परामर्श केंद्र में पति ने सुलह के लिए पत्नी की नौकरी छोड़ने की रखी शर्त। परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर ने दंपती को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन पति नौकरी छोड़ने की बात पर अड़ा रहा। शादी के 13 साल बाद हुए झगड़े में काउंसलन ने दंपती को अगली तारीख दी है।
जागरण संवाददाता, आगरा। Husband Wife Fight: शादी के बाद पत्नी लेखपाल बन गई। सरकारी कामों के चलते घर के कामों पर ध्यान कम होने लगा। इस बात से पति - पत्नी में झगड़ा होने लगा। गृह क्लेश से परेशान होकर पत्नी मायके चली गई। पति की शिकायत पुलिस से कर दी। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया। सुलह के दौरान पति ने पत्नी के नौकरी छोड़ने पर ही साथ रखने की शर्त रख दी। काउंसलर ने दोनों को अगली तारीख पर बुलाया है।
13 साल हुए शादी को
काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि शमशाबाद के रहने वाले हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले युवक की 13 वर्ष पहले क्षेत्र की युवती से शादी हुई थी। दो वर्ष पहले परीक्षा पास कर पत्नी लेखपाल बन गई। पहले वो उसकी हर बात मानती थी और घर के सारे काम करती थी।
लेखपाल बनने के बाद उसकी बात नहीं सुनती है। पत्नी का कहना था कि नौकरी के साथ घर के काम भी कर रही है पर पति झगड़ा करता है। सुलह के दौरान पति ने पत्नी के नौकरी छोड़ने पर ही साथ रखने की शर्त रख दी। दोनों को विचार के लिए अगली तारीख दी गई है।
ताजमहल देखने आया बच्चा हुआ गुम, टीम ने मिलवाया
ताजमहल देखने के लिए रविवार को शमसाबाद रोड से परिवार आया था। उनका आठ वर्ष का बेटा नैतिक बिछड़ गया। उसे ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रेस्पोंस टीम ने रोते हुए देख लिया। एनाउंसमेंट किया गया, सीसीटीवी और संदेश भेजे गए। कुछ ही देर में बालक मिल गया। उसे परिवार से मिला दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।