आगरा में हलवाई के घर से 5 लाख के जेवर और एक लाख की नकदी चोरी, शादी समारोह में गया था परिवार
न्यू आगरा में एक हलवाई के घर के ताले तोड़कर चोरों ने गुरुवार रात लगभग पाँच लाख रुपये के जेवर और एक लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। घटना के समय परिवा ...और पढ़ें
-1765585773793.webp)
जागरण संवाददाता, आगरा। हलवाई के घर के ताले तोड़कर चोरों ने गुरुवार रात पांच लाख रुपये के जेवर व एक लाख रुपये चोरी कर लिए। परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। वापस लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। एक चोर पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आया है। न्यू आगरा पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
नगला पदी के विद्या नगर में रहने वाले सरजू बघेल हलवाई हैं। गुरुवार को वह जयपुर में आयोजित शादी समारोह में काम करने गए थे। पत्नी रूमा देवी बच्चों के साथ टेढ़ी बगिया के मैरिज होम में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। रात में चोरों ने घर को निशाना बनाया।
सरजू ने बताया कि वह शुक्रवार तड़के चार बजे पत्नी और बच्चों के साथ घर पहुंचे तो ताला टूटा मिला। अलमारी खुली पड़ी थी और सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखी चेन, अंगूठी, झुमकी, मंगलसूत्र के अलावा एक लाख रुपये गायब थे। सरजू ने बताया कि पत्नी अकेली शादी समारोह में गई थीं, इस कारण जेवर नहीं ले गई थीं।
साथ ही उन्होंने मऊ रोड पर दुकान किराए पर ली है। दुकान का सामान खरीदने के लिए एक लाख रुपये घर पर रखे थे, जिन्हें चोर ले गए। सूचना पर न्यू आगरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजीव त्यागी ने बताया कि पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक चोर नजर आया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।