Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Barat Agra: जनकपुरी महोत्सव के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, पार्किंग योजना जारी

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:25 PM (IST)

    Ram Barat Agra आगरा के कमलानगर क्षेत्र में जनकपुरी महोत्सव के चलते यातायात में बदलाव किया गया है। 21 सितंबर तक कई मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। कार्यक्रम स्थल के आसपास की गलियों में भी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गई है जिससे शहर में यातायात सुचारू रूप से चल सके।

    Hero Image
    आगरा की जनकपुरी की सजावट का दृश्य। जागरण

    जागरण संवाददाता, आगरा। थाना कमलानगर क्षेत्र के शिवम पार्क में आयोजित होने वाले जनकपुरी महोत्सव के लिए कल से 21 सितंबर तक विशेष यातायात मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की गई है। इस दौरान कई मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्किंग के लिए विशेष स्थान निर्धारित किए गए हैं। साथ ही कार्यक्रम स्थल से जुड़ी गलियों व कटों से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। जिसमें श्रीजी टेंट हाउस, एमके मोटर्स, आगरा ऑटो पार्टस, मारुति शोरूम, कोहलर कट, शिवशंकर सेवा सदन, रेखा मेडिकल, पंजाब बूट हाउस, पानी की टंकी तिराहा, एकता ज्वैलर्स, होटल अंजुमन, जेके टायर्स, बीएम हॉस्पीटल रोड, अग्रवाल हॉस्पीटल, सर्वोदय हॉस्पीटल एवं वॉटरवर्क्स चाैराहा प्रमुख हैं।

    यातायात

    • भगवान टॉकीज चौराहा से दयालबाग तक कोई भारी वाहन नहीं जाएगा।
    • अबुल उलाह दरगाह से सुल्तानगंज पुलिया की ओर भारी व्यवसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
    • सुल्तानगंज पुलिया से महाराजा अग्रसेन (मुगल रोड) तक भारी वाहन, ऑटो व ई-रिक्शा बंद रहेंगे।
    • लंगड़े की चौकी से सुल्तानगंज पुलिया की ओर भारी वाहन व व्यवसायिक वाहन नहीं जा सकेंगे।
    • वॉटरवर्क्स चौराहा से कमलानगर की तरफ भारी वाहन बंद रहेंगे।

    यह है पार्किंग व्यवस्था

    • सुल्तानगंज पुलिया से आने वाले वाहन दीप अपार्टमेंट मैदान व कर्बला मैदान (मुगल रोड) में पार्क होंगे।
    • बाइक पार्किंग शिवशंकर सेवा सदन में होगी।
    • दयालबाग से आने वाले वाहनों की पार्किंग रमन वाटिका में रहेगी।
    • वॉटरवर्क्स चौराहा से आने वाली कारें अग्रवन सेवा सदन पर पार्क की जाएंगी।

    अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अमिता सिंह ने बताया कि मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था 18 सितंबर को कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि शोभायात्रा मार्गों पर वाहन बिल्कुल न लाएं। शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहन चालक निर्धारित मार्ग परिवर्तन का पालन करें।