Agra Gwalior Expressway: इन दो राज्यों के लोगों के लिए खुशखबरी... चंबल नदी पर बनेगा हैंगिंग पुल!
Agra Gwalior Expressway ग्वालियर-आगरा के बीच 88 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनेगा जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी। चंबल नदी पर 600 मीटर का हैंगिंग पुल बनेगा जिसके लिए मिट्टी के नमूने लिए जा रहे हैं। एक्सप्रेसवे बनने से आगरा से ग्वालियर का सफर अब केवल डेढ़ घंटे में पूरा हो सकेगा। इस परियोजना से यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और समय की बचत होगी।

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra Gwalior Expressway: ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस-वे में चंबल नदी पर 600 मीटर लंबा हैंगिंग पुल बनेगा। पुल निर्माण के लिए मिट्टी के नमूने लेने का कार्य चालू हो गया है। नमूनों की जांच लैब में होगी और पुल की गहराई कितनी होगी। इसे तय किया जाएगा।
88 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे बनने से आगरा से ग्वालियर पहुंचने में डेढ़ घंटे का समय लगेगा। इसका निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ग्वालियर खंड द्वारा कराया जाएगा। सितंबर 2022 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस-वे की घोषणा की थी। एनएचएआइ ग्वालियर खंड ने जनवरी 2024 में टेंडर जारी किया था।
ग्वालियर से आगरा तक बनेगा 88 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे
कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिलने के कार्य प्रस्ताव में देरी हुई। नौ बार टेंडर की तारीख को बढ़ाया गया। एनएचएआइ के एक अधिकारी ने बताया कि चंबल नदी से नमूने लिए जा रहे हैं। पुल का निर्माण डेढ़ साल और एक्सप्रेस-वे का दो साल में पूरा होगा। एक्सप्रेस-वे को इनर रिंग रोड के तीसरे चरण की रोड से कनेक्ट किया जाएगा।
ग्वालियर-आगरा एक्सप्रेस-वे एक नजर में
- 3841.18 करोड़ रुपये से बनेगा छह लेन का एक्सप्रेस-वे
- 88.400 किमी लंबा होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे
- 33 किमी घट जाएगी आगरा तक की दूरी
- सुसेरा ग्वालियर से रोहता आगरा तक बनेगा
- 121 किमी है वर्तमान फोरलेन हाइवे की लंबाई
- 36 बस स्टाप होंगे तैयार
- 6 बड़े जंक्शन से होगा वाहनों का प्रवेश और निकास
- 131 छोटे जंक्शन भी तैयार होंगे
- 10 बड़े पुल बनेंगे
- 100 से अधिक गांवों में होगा जमीन का अधिग्रहण
यह होगा फायदा
ग्वालियर एक्सप्रेस-वे के एक तरफ इनर रिंग रोड और दूसरे चरण न्यू दक्षिणी बाइपास है। यह दोनों से कनेक्ट रहेगा। इससे यात्रियों को आवागमन में आसानी रहेगी। वहीं एनएचएआइ ग्वालियर खंड द्वारा ग्वालियर हाईवे की भी मरम्मत कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।