Agra News: फर्जी GST पंजीकरण का खेल आया सामने, दिल्ली की फर्में भी शामिल; बड़े रैकेट के सक्रिय होने की आशंका
आगरा में राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग ने फर्जी फर्म पंजीकरण के माध्यम से बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) अर्जित करने और राजस्व चोरी करने के एक बड़े खेल का पर्दाफाश किया है। आइटीसी अर्जित कर दिल्ली की पांच फर्मों को आगे बढ़ाया गया। पश्चिम बंगाल के एक गांव में बैंक खाता खुलवाया गया। आशंका है कि यह कार्य किसी संगठित गिरोह का है।
जागरण संवाददाता, आगरा। राज्य वस्तु एवं सेवा कर में फर्जी फर्म का पंजीकरण कराकर बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) अर्जित करने (पास आन करने) का खेल बड़ा है। आइटीसी अर्जित कर दिल्ली की पांच फर्मों को अागे बढ़ाकर राजस्व चोरी की गई।
इसके लिए पश्चिम बंगाल के एक गांव में बैंक खाता खुलवाया गया। आशंका है कि यह कार्य किसी संगठित गिरोह का है। अलग-अलग राज्यों में इस गिरोह के सदस्य होंगे।
एसजीएसटी की टीम जांच कर रही है कि यह गिरोह कितने से समय से सक्रिय था। कहीं इस गिरोह ने और फर्म बनाकर इसी तरह का खेल तो नहीं किया जा रहा है? यह भी जानकारी की जा रही है। माना जा रहा है कि इस तरह का मामला पहली बार पकड़ा गया है।
तीन साल से अहमदाबाद में रह रहा है लोकेंद्र
गिरोह ने अछनेरा के रायभा निवासी लोकेंद्र के नाम पर फर्म का पंजीकरण कराया था। लोकेंद्र तीन साल से अहमदाबाद में रहता है। उसकी पत्नी और बच्चे गांव में ही रहते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि लोकेंद्र की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। छोटा भाई बंटी कुछ दिन पहले तक रायभा टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों को भोजन बनाकर भेजता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।