उत्तर भारत की ऐतिहासिक श्रीराम बरात कल, शहर में दो दिन भारी वाहनों की No Entry; ये वैकल्पिक रूट अपनाएं
आगरा में श्रीराम बारात शोभायात्रा के चलते यातायात पुलिस ने 17 और 18 सितंबर को शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। लोगों से अपील की गई है कि वे शोभायात्रा मार्गों पर वाहन न लाएं और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। शहर में नो-एंट्री नियम लागू रहेगा और रूट परिवर्तन किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, आगरा। श्रीराम बरात शोभायात्रा बुधवार को है। जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ने 17 और 18 सितंबर को शहर में भारी वाहनों के प्रवेश प्रतिबंध लगाया है। शहर में दो दिन संभलकर निकलें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। हालांकि हाईवे वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।
बाहरी यातायात व्यवस्था
- 17 सितम्बर रात 11 बजे से नो-एंट्री नियम लागू रहेगा। किसी भी प्रकार का नो-एंट्री पास मान्य नहीं होगा। एनएच-19 पर सामान्य यातायात पूर्ववत चलेगा।
- भारी वाहनों (ट्रक, ट्रॉला, टैंकर, कंटेनर, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि) का शहर में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
- भारी वाहनों को रिंग रोड, बाईपास व वैकल्पिक मार्गों से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
- ग्वालियर मार्ग, जयपुर मार्ग और फतेहाबाद-शमशाबाद मार्ग से आने-जाने वाले वाहनों को क्रमशः दिगनेर पुलिया, दक्षिणी बाईपास, मलपुरा-रोहता, इरादतनगर-सैंया मार्गों से निकाला जाएगा।
रोडवेज, टूरिस्ट बसों की व्यवस्था
- फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की ओर से आने वाली बसें आईएसबीटी के लिए सीधे एनएच-19 से जाएंगी।
- ईदगाह व बिजलीघर बस स्टैंड जाने वाली बसें इनर रिंग रोड, रमाडा कट, ताज व्यू तिराहा से माल रोड औरबालूगंज चौकी होकर जाएंगी।
- ग्वालियर की ओर से आने वाली बसें रोहता नहर, पथौली, बिचपुरी होते हुए एनएच-19 से आइएसबीटी जाएंगी।
- ईदगाह के लिए बसें क्लब चौराहा, सुल्तानपुरा मार्ग से जाएंगी, जबकि बिजलीघर स्टैंड के लिए माल रोड, करियप्पा चौराहा मार्ग तय किया गया है।
आंतरिक यातायात व्यवस्था
- बिजलीघर चौराहा से मदीना होटल तिराहा, सदर भट्टी व मीरा हुसैनी चौराहा से मदीना होटल, हाथीघाट से दरेसी नंबर दो व तीन और बेलनगंज से घटिया आज़म खां की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
- श्रीराम बारात मार्ग:मनकामेश्वर मंदिर से रावतपाड़ा, दरेसी नंबर-दो,कचहरी घाट, बेलनगंज, जीवनी मंडी, विजयनगर कट, पालीवाल पार्क, विजयनगर चौकी, सुल्तानगंज पुलिया, कमलानगर कट, सेन्ट्रल बैंक कट से होते हुए जनकपुरी बालाजी नगर तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- बेलनगंज-घटिया आजम खां, फुलट्टी तिराहा, तिलक तिराहा, फव्वारा व कश्मीरी बाजार तिराहा पर बैरिकेडिंग की जाएगी।
- आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन आने वाले वाहनों के लिए चिम्मन पूड़ी चौराहे की पार्किंग निर्धारित की गई है।
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अमिता सिंह ने बताया कि मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था 18 सितंबर को कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगी।उन्होंने लोगों से अपील की है कि शोभायात्रा मार्गों पर वाहन बिल्कुल न लाएं। शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहन चालक निर्धारित मार्ग परिवर्तन का पालन करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।