Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा के चर्चित बिल्डर प्रखर गर्ग पर नौ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, बैटरी कारोबारी ने दर्ज कराया मुकदमा

    Updated: Fri, 11 Oct 2024 09:29 PM (IST)

    आगरा में बिल्डर प्रखर गर्ग और उनकी पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बैटरी कारोबारी अरुण सोंधी ने आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    पहले भी बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

    जागरण संवाददाता, आगरा। शहर के चर्चित बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बैटरी कारोबारी द्वारा बिल्डर, उनकी पत्नी समेत पांच लोगों पर नौ करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाकर शिकायत की थी। एसीपी की जांच के बाद हरीपर्वत थाने में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले भी बिल्डर प्रखर गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    धौलपुर हाउस, हरीपर्वत के कारोबारी अरुण सोंधी की ट्रांसपोर्ट नगर के अरुण सौंधी का बैटरी व सोलर की दुकान है। अरुण सोंधी के अनुसार, अप्रैल 2018 में उन्होंने जी होटल सेंट्रल बैंक रोड के दूसरे व तीसरे तल को खरीदने का सौदा पांच करोड़ रुपये में किया था। 

    यह सौदा उन्होंने आरएम इंफ्रा वेंचर्स लिमिटेड के निदेशकों प्रखर गर्ग, सतीश गुप्ता, सुमित कुमार जैन, मुकेश कुमार जैन ने विक्रेता के रूप में काम किया। उन्होंने आरोपियों को 2.82 करोड़ रुपये का ऑनलाइन भुगतान विभिन्न तिथियों में किया। 

    रकम भुगतान करने के बाद बैनामा करने का कहा तो प्रखर गर्ग ने कहा कि वह संपत्ति द्वारिकापुरम कमला नगर का प्रथम व तृतीय तल उन्हें बेच दें। इसकी रकम को उनके सौदे में समायोजित कर लिया जाएगा। 

    बाउंस हुए 1.56 करोड़ रुपये के चेक

    अरुण सोंधी के अनुसार, उन्होंने द्वारिकापुरम की अपनी संपत्ति का सौदा 1.55 करोड़ रुपये में आरोपियों से कर दिया। उन्होंने अगस्त 2019 में संपत्ति का बैनामा एसआर इंफ्रा रेंटल्स प्रा.लि. के हक में कर दिया। 

    आरोपियों द्वारा उन्हें 1.56 करोड़ रुपये के चेक दिए, जो तय तिथि पर बाउंस हो गए। इस पर उन्होंने प्रखर गर्ग उनकी पत्नी राखी गर्ग व उनके सहयोगियों सुमित कुमार जैन, मुकेश कुमार जैन, सतीश गुप्ता से बात करने पर उन्होंने रकम देने व जी होटल की संपत्ति नाम करने को आश्वासन दिया। 

    2.66 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

    अरुण सोंधी का आरोप है कि प्रखर गर्ग ने उनसे 2020 में कुतलुपुर रकाबगंज, एमजी रोड स्थित एक संपत्ति का सौदा किया था। इसमें उन्हें साढ़े चार लाख रुपये प्रतिमाह किराया देना था। 

    आरोप है कि प्रखर गर्ग व उनके साझेदारों ने 48 महीने तक किराया नहीं दिया। किराए के 2.16 करोड़ रुपये हड़प लिए। उक्त सौदे में भी उनसे 2.66 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। 

    डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया अरुण सोंधी की शिकायत पर जांच के बाद अमानत में खयानत व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें: थाने में पिट रहा था बेटा, देखते ही मां की हुई हालत खराब; फिर SSP तक पहुंच गया मामला

    यह भी पढ़ृें: Maha Kumbh 2025: कुंभ की संवाद परंपरा को पुनर्जीवित कर रही है योगी सरकार, प्रयागराज में होगा कॉन्क्लेव का आयोजन