Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा शस्त्र लाइसेंस घोटाला: सेवानिवृत्त शस्त्र लिपिक संजय और निलंबित प्रशांत के खिलाफ चार्जशीट जारी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:54 AM (IST)

    आगरा में फर्जी शस्त्र लाइसेंस और यूनिक आईडी मामले की जांच तेजी से चल रही है। एसटीएफ ने आयुध कार्यालय से 100 दस्तावेज कब्ज़े में लिए हैं और शस्त्र लिपिकों की सूची प्राप्त की है। एडीएम सिटी ने सेवानिवृत्त लिपिक संजय कपूर और निलंबित प्रशांत कुमार के खिलाफ चार्जशीट जारी की है। जिले में 50000 शस्त्र लाइसेंसधारी हैं लेकिन नए लाइसेंस जारी नहीं हो रहे हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। फर्जी शस्त्र लाइसेंस और यूनिक आइडी में फर्जीबाड़ा की जांच तेज हो गई है। एसटीएफ ने कलक्ट्रेट स्थित आयुध कार्यालय से लाइसेंस से संबंधित 100 दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। जांच के बाद इन दस्तावेजों को लौटाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ ने शस्त्र लिपिकों की सूची भी ली है। यह सूची विगत 15 साल की है। वहीं जांच अधिकारी एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान ने सेवानिवृत्त शस्त्र लिपिक संजय कपूर और एडीएम न्यायिक धीरेंद्र सिंह ने निलंबित प्रशांत कुमार के खिलाफ चार्जशीट जारी कर दी है। सप्ताहभर में जवाब देने के लिए कहा गया है। जवाब न देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    जांच अधिकारी एडीएम सिटी और एडीएम न्यायिक ने जारी किया

    • जिले में 50 हजार शस्त्र लाइसेंसी हैं।
    • इसमें शहरी क्षेत्र में 28 हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 22 हजार लाइसेंसी हैं।
    • 10 हजार लाइसेंसियों के पास पिस्टल और रिवाल्वर है।
    • फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण में सेवानिवृत्त शस्त्र लिपिक संजय कपूर, पत्रकार शोभित चतुर्वेदी सहित छह पर मुकदमा दर्ज है।
    • एसटीएफ इस प्रकरण की जांच कर रही है।
    • अब तक 17 बार एसटीएफ कलक्ट्रेट स्थित आयुध कार्यालय पहुंची है।
    • फर्जी लाइसेंस की फोटो कापी कराई है।

    दो दिन पूर्व एसटीएफ एकबार फिर से कलेक्ट्रेट पहुंची। एडीएम सिटी से मुलाकात की और दस्तावेजों की मांग की। इसमें बड़ी संख्या में लाइसेंस सहित अन्य शामिल हैं। अधिकांश लाइसेंस संजय कपूर के कार्यकाल के हैं। एसटीएफ ने 100 से अधिक दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है।

    एसटीएफ ने आयुध कार्यालय से लाइसेंस से संबंधित 100 दस्तावेज कब्जे में लिए

    एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान ने बताया कि एसटीएफ को दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए हैं। जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है। वहीं दैनिक जागरण द्वारा शस्त्र लाइसेंस के यूनिक आइडी नंबर में फर्जीबाड़ा का पर्दाफाश किया था। संजय के खिलाफ चार्जशीट जारी हो चुकी है। डीएम के आदेश पर एडीएम न्यायिक धीरेंद्र सिंह इसकी जांच कर रहे हैं। एक माह पूर्व तत्कालीन शस्त्र लिपिक प्रशांत कुमार को निलंबित किया जा चुका है।

    कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। अब तक तीन दर्जन से अधिक यूनिक आइडी फर्जी मिले हैं। प्रशांत कुमार द्वारा ही कंप्यूटर ऑपरेटर को लागिन और पासवर्ड दिया गया था। एडीएम न्यायिक ने बताया कि प्रशांत कुमार को चार्जशीट जारी कर दी गई है।

    नहीं जारी हो रहे नए लाइसेंस 

    पांच माह पूर्व आयुध कार्यालय में हर दिन 25 से अधिक लोग पहुंचते थे। वर्तमान में यह संख्या घटकर तीन से पांच तक रह गई है। नए लाइसेंस जारी नहीं हो रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner