Agra News: ठेले पर खुलेआम पिलाई जा रही थी शराब, जांच करने गई आबकारी टीम पर शराबियों ने किया हमला
आगरा के एत्मादपुर में अंग्रेजी शराब के ठेके पर शराब पिलाने का विरोध करने पर आबकारी टीम पर हमला किया गया। कर्मचारियों और शराब पी रहे लोगों ने टीम को घेर लिया जिससे आबकारी निरीक्षक और आरक्षी को भागकर जान बचानी पड़ी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। एत्मादपुर में अंग्रेजी शराब के ठेके पर खुलेआम शराब पिलाई जा रही थी। चेकिंग के लिए पहुंची टीम ने इसका विरोध किया तो ठेके पर मौजूद कर्मचारी के साथ ही शराब पी रहे लोगों ने आबकारी टीम पर हमला बोल दिया। टीम में शामिल आबकारी निरीक्षक व आरक्षी ने भाग कर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात नौ बजे आबकारी विभाग की टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। कस्बा स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर टीम को कुछ लोग शराब पीते हुए दिखाई दिए। टीम के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी तो वहां मौजूद लोग झगड़े पर उतारू हो गए।
आरोप है कि ठेके पर मौजूद कर्मचारी व शराब पी रहे लोगों ने आबकारी विभाग की टीम को घेर कर उसके ऊपर हमला बोल दिया। टीम के सदस्यों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही थी। आबकारी आरक्षी अमित कुमार ने घटना के संबंध में एत्मादपुर थाने में तहरीर दी है।
डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान कुछ लोगों का आबकारी टीम से विवाद हुआ था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।