बुजुर्ग ने तेज स्पीड में बाइक चलाने से मना किया, दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला
आगरा के जगदीशपुरा में तेज रफ्तार बाइक चलाने से रोकने पर दबंगों ने एक वृद्ध की हत्या कर दी। पड़ोस में रहने वाले पवन ने गाली गलौज की और साथियों के साथ मिलकर पप्पू माहौर पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। सात फुट की गली में तेज रफ्तार में बाइक चलाने से मना करने पर दबंगों ने घर पर हमला कर दिया। वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बचाव में आए परिवार की महिलाओं समेत अन्य सदस्यों से भी मारपीट की। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
जगदीशपुरा क्षेत्र की माहौर गली भीम नगर निवासी 60 वर्षीय पप्पू माहौर शुक्रवार रात 7.30 बजे पौत्र के साथ अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी पड़ोस में किराए पर रहने वाला जीतू जाटव तेज रफ्तार में बाइक ले जा रहा था। उन्होंने कहा कि गली में बच्चे खेलते हैं। बाइक धीमे चलाया करो। यह सुनकर जीतू आग बबूला हो गया। उसने बाइक रोककर बुजुर्ग से गाली गलौज कर दी।
इसके बाद अपने साथियों को बुलाकर पप्पू के घर में हमला बोल दिया। पप्पू से मारपीट की। बचाव में आए परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटा। आरोपितों ने पप्पू के सिर में ईंट से प्रहार कर दिया। इससे वे फर्श पर गिर पड़े। स्वजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी। मारपीट में पप्पू की पत्नी सुनीता, बेटा लेखराज, शिवा समेत चार लोग घायल हो गए।
इंस्पेक्टर जगदीशपुरा प्रदीप कुमार ने बताया कि जीतू, उसके पिता शिवकुमार, चाचा पवन और विजय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चारों आरोपिताें को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। चारों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एक माह पहले ही किराए पर रहने पहुंचा है दबंग परिवार
पप्पू माहौर की पत्नी सुनीता ने बताया कि जीतू का परिवार बस्ती में एक माह पहले ही किराए पर रहने आया था। उसका परिवार झगड़ालू प्रवृत्ति का और दबंग है। वे दबंगई दिखाते हैं। सुनीता का कहना है कि उनके खिलाफ और भी मुकदमे हो सकते हैं। पुलिस से उन्होंने जांच कराने की मांग की।
त्योहार पर घर आया था बड़ा बेटा
पप्पू माहौर 60 वर्ष की आयु में भी पल्लेदारी करते थे। उनका बड़ा बेटा लेखराज अहमदाबाद में एससी मैकेनिक है। वह दीपावली पर बच्चों को लेकर घर आया था। छोटा बेटा शिवा माता-पिता के साथ ही रहता है। वह भी मजदूरी करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।