Move to Jagran APP

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आगरा- दिल्ली रूट पर जाने की सोच रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर

Indian Railway रेलवे ने लिया एक माह का ब्लाक आगरा-दिल्ली ट्रैक रहेगा प्रभावित। 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक कोसीकलां स्टेशन पर चलेगा नान इंटरलांकिंग कार्य। चार ट्रेनें निरस्त 11 का मार्ग बदला 19 ट्रेनें देरी से पहुंचेंगी स्टेशन।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 18 Nov 2020 07:51 AM (IST)Updated: Wed, 18 Nov 2020 07:51 AM (IST)
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आगरा- दिल्ली रूट पर जाने की सोच रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर
रेलवे ने लिया एक माह का ब्लाक, आगरा-दिल्ली ट्रैक रहेगा प्रभावित।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा रेल मंडल में कोसीकलां स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य होने के चलते एक माह का ब्लाक लिया गया है। ब्लाक से नई दिल्ली से आगरा कैंट तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इंटरलाकिंग के चलते रेलवे ने चार ट्रेन निरस्त की गई हैं। 11 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। ट्रैक प्रभावित होने के कारण 19 ट्रेनें स्टेशनों पर अपने निर्धारित समय से 40 मिनट की देरी से पहुंचेंगी। ऐसे में एक माह तक यात्रियों को आगरा से दिल्ली और दिल्ली से आगरा तक परेशानी का सामना करना पडे़गा। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कोसीकलां स्टेशन पर 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक नान इंटरलाकिंग का काम होना है। इस दौरान कोसीकलां स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। यात्रियों को कम से कम असुविधा हो इसके लिए रेलवे हर संभव प्रयास कर रहा है।

loksabha election banner

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त

01841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्प्रेस 20 से 29 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। 01842 कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस 21 से 29 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। 02919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 20 से 28 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 21 से 31 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

इनका बदला गया मार्ग

- 02618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम, 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए

- 00762 हजरत निजामुद्दीन-रेनीगुंटा, 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए

- 02026 अमृत्तसर-नागपुर एक्सप्रेस, 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए

- 02626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरल एक्सप्रेस, 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए

- 00764 अमृत्तसर-हैदराबाद एक्सप्रेस, 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए

- 02780 हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस, 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक वाया गाजियाबाद-मितावली-आगरा कैंट होते हुए

- 06527 बंगलूरू-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होते हुए

- 02025 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होते हुए

- 02617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होते हुए

- 02625 त्रिवेंद्रम- नई दिल्ली एक्सप्रेस, 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होते हुए

- 00761 रेनीगुंटा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद होते हुए

यह ट्रेन 40 मिनट देरी से पहुंचेंगी

- 07379 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन

- 02181 जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन

- 02615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस

- 02779 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन

- 02691 बंगलूरू-हजरत निजामुद्दीन

- 02805 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली

- 02155 हबीबगंज- हजरत निजामुद्दीन

- 02723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस

- 02285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन

- 02269 चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन

- 02433 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस

- 02441 बिलासपुर-नई दिल्ली

- 02715 नांदेड़- अमृतसर एक्सप्रेस

- 06523 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन

- 02629 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन

- 00621 बंगलूरू-हजरत निजामुद्दीन

- 02283 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन

- 02001 हबीबगंज-नई दिल्ली

- 00763 हैदाबाद-अमृत्तसर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.