Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Crime News: भाजपा विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, युवक के खिलाफ केस दर्ज

    By Prateek GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 06:54 PM (IST)

    Agra Crime News फतेहाबाद से भारतीय जनता पार्टी के विधायक छोटेलाल वर्मा पर की अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई। वायरल वीडियाे को लेकर है कमेंट। विधायक की शिकायत पर आइटी एक्ट में थाना शमसाबाद में केस दर्ज।

    Hero Image
    Agra Crime News: भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा ने अभद्र टिप्पणी करने पर युवक के खिलाफ मुकदमा कराया है।

    आगरा, जागरण टीम। आगरा जिले में फतेहाबाद विधानसभा सीट से विधायक छोटेलाल वर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई है। मामले में विधायक ने थाना शमसाबाद में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    वायरल वीडियाे पर की टिप्पणी

    फतेहाबाद से छोटेलाल वर्मा भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं। दो अक्टूबर को एक किसान की झोली में 50 रुपए डालने का वीडियो वायरल हुआ था। इस दौरान ठाकुर ऋषभ जादौन के नाम से एक फेसबुक यूजर ने विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। शुक्रवार को भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा ने थाना शमसाबाद में स्क्रीनशॉट लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक की शिकायत पर पुलिस ने विधायक को धमकी देने और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष शमसाबाद राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विधायक छोटेलाल वर्मा की शिकायत पर युवक ऋषभ जादौन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।