Agra Crime News: भाजपा विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, युवक के खिलाफ केस दर्ज
Agra Crime News फतेहाबाद से भारतीय जनता पार्टी के विधायक छोटेलाल वर्मा पर की अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई। वायरल वीडियाे को लेकर है कमेंट। विधायक की शिकायत पर आइटी एक्ट में थाना शमसाबाद में केस दर्ज।

आगरा, जागरण टीम। आगरा जिले में फतेहाबाद विधानसभा सीट से विधायक छोटेलाल वर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई है। मामले में विधायक ने थाना शमसाबाद में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वायरल वीडियाे पर की टिप्पणी
फतेहाबाद से छोटेलाल वर्मा भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं। दो अक्टूबर को एक किसान की झोली में 50 रुपए डालने का वीडियो वायरल हुआ था। इस दौरान ठाकुर ऋषभ जादौन के नाम से एक फेसबुक यूजर ने विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। शुक्रवार को भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा ने थाना शमसाबाद में स्क्रीनशॉट लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दी।
विधायक की शिकायत पर पुलिस ने विधायक को धमकी देने और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष शमसाबाद राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विधायक छोटेलाल वर्मा की शिकायत पर युवक ऋषभ जादौन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।