Online Shopping: नामचीन ऑनलाइन कंपनी से मंगाया था मोबाइल फोन, डिलीवर हुआ सिर्फ चार्जर, आगरा में मुकदमा
Agra Crime आगरा में देश की बड़ी ऑनलाइन कंपनी समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा हुआ है दर्ज। ग्राहक ने मंगाया था मोबाइल फोन डिलीवर हुआ डिब्बा और चार्जर। एडीजी जोन कार्यालय में पीड़ित ने की थी धोखाधड़ी की शिकायत।
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के सिकंदरा थाने में एक ऑनलाइन कंपनी, उसके विक्रेता समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्राहक का आरोप है कि ऑनलाइन मोबाइल मंगाने पर उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। डिब्बे में मोबाइल की जगह चार्जर व कवर मिला। कंपनी में शिकायत के बाद भी समाधान नहीं किया गया।
कैश ऑन डिलीवरी
सिकंदरा के जऊपुरा निवासी दिलीप दयाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके अनुसार उन्होंने पांच अगस्त को ऑनलाइन कंपनी के विक्रेता दर्शिता मोबाइल से रेडमी नोट-5जी माेबाइल बुक कराया था। उन्हें आर्डर की डिलीवरी होने पर 10,749 रुपये देने थे। नौ अगस्त को डिलीवरी से पहले दो बार कंपनी का मैसेज आया। रात में डिलीवरी ब्वाय उन्हें पैक डिब्बा दिया। उन्होंने मोबाइल की कीमत उसे भुगतान कर दी। उस समय उनके भाई सचिन और दोस्त पवन भी मौजूद थे।
वीडियाे है सुबूत
दिलीप के अनुसार डिलीवरी ब्वाय के जाने के बाद उन्होंने पैकिंग खोलते हुए मोबाइल से वीडियो बनाया। डिब्बे में मोबाइल की जगह उसका बिल, चार्जर और फोन कवर रखा था। जिसकी शिकायत उन्होंने ऑनलाइन कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर की। उसके प्रतिनिधि से बात करने पर 15 अगस्त तक मोबाइल देने का आश्वासन दिया गया। कंपनी ने उन्हें 16 अगस्त को ईमेल से मोबाइल देने से मना कर दिया।
पुलिस कर रही जांच
दिलीप ने एडीजी जोन कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही के अनुसार आनलाइन कंपनी, उसके विक्रेता दर्शिता मोबाइल एवं डिलीवरी ब्वाय के खिलाफ धोखाधड़़ी, अमानत में ख्यानत व आपराधिक साजिश की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है, साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।