कौन हैं कंचन मित्तल ? जिसकी तलाश में पटियाला पहुंची आगरा पुलिस, मतांतरण मामले में आरोपित राजकुमार ने लिया नाम
आगरा पुलिस ने मतांतरण मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी राजकुमार लालवानी को रिमांड पर लेकर पटियाला में कंचन मित्तल की तलाश की। कंचन मित्तल पर आरोप है कि वह लोगों को मतांतरण के लिए तैयार करती थी और राजकुमार उन्हें उसके पास ले जाता था। पुलिस को कंचन मित्तल नहीं मिली और उसकी तलाश जारी है। राजकुमार लालवानी सिंधी समाज के लोगों का मतांतरण कराता था।

जागरण संवाददाता, आगरा। मतांतरण मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित राजकुमार लालवानी को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस पटियाला लेकर पहुंची थी। पुलिस वहां कंचन मित्तल की तलाश में गई थी। दो दिन अंबाला और पटियाला की खाक छानने के बाद कंचन मित्तल पुलिस के हाथ नहीं लगी है। आशंका है कि आरोपित की गिरफ्तारी की जानकारी होने के बाद वह गायब हो गई।
शाहगंज की केदार नगर कालोनी के रहने वाले राजकुमार लालवानी, अनूप कुमार, कमल कुंडलानी, जयकुमार, अरुण समेत आठ लाेगों काे पुलिस ने दो सितंबर को गिरफ्तार किया था। राजकुमार उसके साथियों द्वारा सिंधी समाज के लोगों के मतांतरण का पर्दाफाश किया था।
दो सितंबर को राजकुमार समेत आठ को गिरफ्तार किया था
आरोपित राजकुमार लालवानी अपने घर में प्रत्येक रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित करता था। विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों का प्रार्थना के माध्यम से उपचार करने का दावा करके उन्हें मतांतरण के जाल में फंसाता था। आरोपितों द्वारा बड़ी संख्या में सिंधी समाज के परिवारों के मतांतरण का मामला सामने आया था।
पुलिस ने 10 दिन की रिमांड पर लिया है
राजकुमार लालवानी को पुलिस ने तीन दिन पहले 10 दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस की पूछताछ में राजकुमार ने पटियाला की रहने वाली कंचन मित्तल के बारे में बताया था। वह पटियाला में प्रार्थना आयोजित करती है। मतांरण के लिए तैयार होने वालों को राजकुमार पटियाला में कंचन मित्तल के पास लेकर जाता था। वहां लोगों को मतांतरित कराया जाता था।
अंबाला की कंचन मित्तल का नाम आया था सामने, रिमांड पर लेकर गई थी पुलिस
पुलिस टीम द्वारा दो दिन तक पटियाला और अंबाला की खाक छानी गई। वह राजकुमार काे कंचन मित्तल के ठिकानों पर लेकर गई, लेकिन वह नहीं मिली। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि कंचन के बारे में पता किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।