Agra Crime News: फर्जी शैक्षिक दस्तावेज के आरोपों में घिरे आगरा कॉलेज के प्राचार्य... STF करेगी जांच
Agra Crime News आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीके गौतम पर पूर्व प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने फर्जी शैक्षिक दस्तावेज और जाति प्रमाण पत्र लगाने का आरोप लगाया है जिसके बाद एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। प्रो. शुक्ला ने आरोप लगाया है कि डॉ. गौतम ने एमए की फर्जी अंकतालिका और अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र लगाया है।

जागरण संवददाता, आगरा। आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीके गौतम फर्जी शैक्षिक दस्तावेज के आरोपों में घिर गए हैं। मुख्यालय के निर्देश पर एसटीएफ ने फर्जी शिक्षक दस्तावेज और जाति प्रमाण पत्र लगाने की जांच शुरू कर दी है। ये आरोप फर्जी शैक्षिक दस्तावेज मिलने पर प्राचार्य के पद से हटाए गए प्रोफेसर अनुराग शुक्ला ने लगाए हैं।
आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने प्राचार्य डॉक्टर सीके गौतम के पीसी बागला कॉलेज, हाथरस से 1990 में एमए (अंग्रेजी) तृतीय श्रेणी में पास करने और उच्च प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के लिए आवेदन में द्वितीय श्रेणी की अंकतालिका लगाने के आरोपों के साथ एसटीएफ मुख्यालय में शिकायत की थी। इसके साथ ही अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र लगाने सहित अन्य आरोप लगाए थे।
मुख्यालय के निर्देश पर एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। एसटीएफ द्वारा प्राचार्य डॉक्टर सीके गौतम के साथ ही बागला कॉलेज से भी शैक्षिक दस्तावेज मांगे गए हैं। इसके साथ ही डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से रिकॉर्ड मांगा गया है।
आयोग में पहली रैंक वाले प्रोफेसर अनुराग शुक्ला के दस्तावेज हुए थे चेक
पिछले वर्ष नवंबर में प्राचार्य डॉक्टर सीके गौतम की शिकायत के बाद उच्च प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में पहली रैंक प्राप्त करने वाले प्रोफेसर अनुराग शुक्ला के दस्तावेजों की जांच कराई गई। फर्जी दस्तावेज लगाने पर चयन निरस्त कर दिया था। कोर्ट में भी मामला चल रहा है।
मेरी शिकायत के बाद प्रो. अनुराग शुक्ला के शैक्षिक दस्तावेज की जांच की गई और फर्जी मिलने पर चयन निरस्त किया गया था। इसी कारण बेबुनियाद आरोप लगाते हुए शिकायत की है। एमए अंग्रेजी की परीक्षा द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण की है, आयोग की परीक्षा में 12 वें पर रहा था। प्रो. अनुराग शुक्ला के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। डॉ. सीके गौतम प्राचार्य आगरा कॉलेज
प्राचार्य के शस्त्र लाइसेंस की भी हुई शिकायत
एसटीएफ से आगरा कॉलेज के प्राचार्य डा. सीके गौतम के शस्त्र लाइसेंस की भी शिकायत हुई है। उनके पास तीन शस्त्र लाइसेंस हैं। इनमें से एक हाथरस से बना है जबकि दो आगरा से बने हैं। एसटीएफ ने उनसे शस्त्र लाइसेंस संबंधी दस्तावेज मांगे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।