Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, लापरवाही के आरोपों पर वरिष्ठ सहायक निलंबित

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:03 PM (IST)

    शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन और जीपीएफ भुगतान में देरी और अवैध वसूली के आरोपों के चलते उप शिक्षा निदेशक कार्यालय की वरिष्ठ सहायक मुन्नी देवी को निलंबित कर दिया गया है। अन्य कर्मचारियों और शिक्षकों के खिलाफ भी शिकायतों की जांच की जा रही है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार फैलाने वाले, अनियमितता करने वाले और शिक्षकों व पेंशनर्स का उत्पीड़न करने वालों पर कार्रवाई आरंभ हो गई हैं। सेवानिवृत शिक्षकों के पेंशन व जीपीएफ के भुगतान में लापरवाही व देरी करके, अवैध मांग कर उन्हें परेशान करने की शिकायतों की जांच में दोषी पाए जाने पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉक्टर मुकेश चंद्र अग्रवाल ने उप शिक्षा निदेशक कार्यालय की वरिष्ठ सहायक मुन्नी देवी को निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप शिक्षा निदेशक की वरिष्ठ सहायक पर कार्रवाई

    डॉक्टर मुकेश ने बताया कि वरिष्ठ सहायक के विरुद्ध कई शिकायतें की गई थी, जिनकी जांच कराई गई। सभी साक्ष्य उनके विरुद्ध थे, जिसकी जांच एडी बेसिक से भी करा गई। आरोप गंभीर थे और उनके सिद्ध होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई आरंभ की गई है। निलंबित के दौरान वह मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में संबंद्ध रहेंगी। उनके मामले की जांच पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज मिढ़ाकुर के प्रधानाचार्य को सौंपी गई है।

    कई अन्य पर भी गिरेगी गाज

    विभाग के जिला व मंडल कार्यालय के कुछ और कर्मचारियों व शिक्षकों के विरुद्ध भी कई शिकायते हुई हैं, जिनमें कुछ बहुत गंभीर हैं। उनकी जांच सक्षम अधिकारी से कराई जा रहीं हैं। कुछ शिकायतों की पुष्टि भी हो गई है। अब जल्द ही उनके विरुद्ध भी जल्द ही ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्हें विभाग से बाहर किसी विद्यालय या बाहरी जिले या मंडल में भेजने की संस्तुति विभागीय मुख्यालय से करने की तैयारी है। इसमें कुछ ऐसे हैं, जो प्रमुख पटल संभाल रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner