Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे टायर फटने से भीषण हादसा, कई घायल

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 24 May 2025 08:09 PM (IST)

    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें छह लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से पलटी कार, छह घायल- फोटो

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर आगरा से कन्नौज के सौरिख जा रही कार टायर फटने के कारण कार पलट गई। पलटी कार 50 मीटर तक घिसटते हुए चली गई। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। ईको कार दोपहर करीब एक बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन नंबर 26 पर टोल प्लाजा के पास पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां कार का आगे का टायर फट गया और वह पलट गई। हादसे में इटावा के खितौरा गांव में रहने वालीं मनु व उनका भाई अभिषेक और मामा की बेटी खुशबू सैफई इटावा, नसीम व उनका बेटा कैफ गांव सकतपुर थाना इंदरगढ़ सौरिख कन्नौज को उपचार के लिए सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया गया है।

    कन्नौज में रहने वाले सत्यम को गंभीर हालत होने पर एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया, टायर फटने के कारण हादसा हुआ है। एक युवक की हालत गंभीर है।