Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा में तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, पुलिस ने कैंटर और चालक को किया गिरफ्तार

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 08:59 PM (IST)

    आगरा में नेशनल हाईवे पर सिकंदरा तिराहे के पास एक दुखद घटना घटी। एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार मोनू को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मोनू खंदारी में कारपेंटर का काम करता था और घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने कैंटर और चालक को पकड़ लिया है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से साइकिल सवार की मृत्यु

    जागरण संवाददाता, आगरा। नेशनल हाईवे पर सिकंदरा तिराहे के पास एलआइसी बिल्डिंग के सामने शनिवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक खंदारी से कारपेंटर का काम करके घर लौट रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शास्त्रीपुरम के दहतौरा में रहने वाले 18 वर्षीय मोनू कारपेंटर का काम करते थे। खंदारी में फनीचर बनाने का काम करने के बाद शनिवार शाम घर लौट रहे थे। शाम करीब सात बजे सिकंदरा तिराहे के पास एलआइसी बिल्डिंग के सामने साइकिल से आ रहे मोनू को पीछे से कैंटर ने टक्कर मार दी। इससे मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए।

    पुलिस ने मोनू को प्रभा हास्पिटल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान रात तीन बजे मोनू की मृत्यु हो गई। चाचा नवल किशोर ने बताया कि मृतक के पिता टेलर का काम करते हैं। युवक की मृत्यु से पिता रमेश चंद्र के साथ ही बड़ी बहन लक्ष्मी, भाई रोहित के साथ ही अन्य स्वजन का रो-रो का बुरा हाल था। मृतक के चाचा ने बताया कि पुलिस ने कैंटर और चालक को पकड़ लिया है।